अपडेटेड 5 February 2024 at 08:54 IST
Nehalaxmi Iyer ने अपनी बैचलर पार्टी में मंगेतर के साथ किया ऐसा धमाकेदार डांस, खूब हो रहा वायरल
Nehalaxmi Iyer Wedding: टीवी एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर की बैचलर पार्टी में उनके शो ‘इश्कबाज’ के को-स्टार्स को भी देखा गया जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Nehalaxmi Iyer Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर जल्द जिंदगी के नए फेज में एंटर करने वाली हैं। वह 22 फरवरी 2024 को शादी कर रही हैं जिससे पहले उन्होंने अपने दोस्तों संग बैचलर पार्टी की। इस पार्टी में उनके शो ‘इश्कबाज’ के को-स्टार्स को भी देखा गया जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
नेहालक्ष्मी अय्यर को टीवी शो ‘कुबूल है’ में नजमा अहमद खान और ‘इश्कबाज’ में सौम्या कपूर के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्हें अब अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। वह जल्द रुद्रेश जोशी (Rudraysh Joshii) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले एक जुम्बा क्लास में हुई थी। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और अब दोनों हमसफर बनने वाले हैं।
नेहालक्ष्मी अय्यर की बैचलर पार्टी में मची धूम
नेहालक्ष्मी अय्यर और उनकी पार्टी में आए मेहमानों ने इस क्रेजी बैचलर पार्टी की झलक अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। ब्राइड-टू-बी ने ब्लैक सीक्विन ड्रेस और उसके साथ मैचिंग बूट्स पहने हुए थे। वहीं, उनके दोस्तों ने पिंक कलर की ड्रेस में पार्टी की रौनक बढ़ाई। बात करें दूल्हे राजा की तो उन्हें ऑल ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है।
टीवी शो इश्कबाज में नेहालक्ष्मी अय्यर के साथ काम करने वाले कई कलाकारों को इस बैचलर पार्टी में जमकर एंजॉय करते देखा गया। इनमें सुरभि चांदना, मानसी श्रीवास्तव, मृणाल देशराज, भारती के जयसिंह और श्रेनु पारिख शामिल हैं जो होने वाली दुल्हनिया के करीबी दोस्त हैं।
नेहालक्ष्मी अय्यर की शानदार पार्टी की झलक
बैचलर पार्टी में सभी सितारों को म्यूजिक पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने एक स्पेशल केक भी काटा जिसपर उनकी तस्वीरें लगी हुई थीं। अब इस कस्टमाइज केक की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं। सभी लोगों ने इस पार्टी में कितना एंजॉय किया, इस बात का अंदाजा सुरभि, मानसी और श्रेनु की रील्स से ही लगाया जा सकता है।
नेहालक्ष्मी अय्यर और रुद्रेश जोशी
नेहालक्ष्मी अय्यर और रुद्रेश जोशी ने अगस्त 2023 में एक रोका सेरेमनी में एक-दूसरे से सगाई कर ली थी। उसके बाद ही उन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है। तबसे दोनों कभी इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे पर अपना प्यार बरसाने का मौका नहीं गंवाते।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 08:22 IST