अपडेटेड 21 August 2025 at 15:03 IST

हिना खान की दौलत और शोहरत का फायदा उठा रहे पति? ट्रोल्स पर भड़के रॉकी जायसवाल, बताया किसकी कितनी कमाई

हिना खान की दौलत और शोहरत का फायदा उठाने को लेकर ट्रोल होने पर रॉकी जायसवाल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Hina Khan Rocky Jaiswal | Image: Instagram

Hina Khan Husband Rocky Jaiswal: हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी के लवेबल कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस ढेरों प्यार लुटाते हैं। कपल को फिलहाल कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में देखा जा रहा है। इसे लेकर रॉकी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है कि वो पत्नी की दौलत और शोहरत का फायदा उठा रहे हैं।

ऐसे में अब पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रॉकी जायसवाल ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने नेम-फेम के फायदा उठाने से लेकर इनसिक्योरिटी तक पर बात की।

हिना के पैसे-स्टेटस का फायदा उठा रहे रॉकी?

हिना खान के पति रॉकी जायसवाल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लोग कहते हैं कि मैंने लाइफ में सबकुछ पाने के लिए हिना के पोजिशन, पैसे और स्टेटस का इस्तेमाल किया है। ये कहां से आता है? ये एक ख्वाहिश से आता है। जो उन लोगों के अंदर है जो पाना चाहते हैं। जो मैंने हासिल किया है जिंदगी में।

'मैं हिना जितना नहीं कमा रहा…'

उन्होंने आगे कहा, 'सच बताऊं तो मैं जो भी कमा रहा हूं वो हिना जितना नहीं है। वो अपने आप में एक स्टार हैं। क्या मुझे हिना के स्टार होने का फायदा मिलता है? बिल्कुल हां! क्या हम इसी के चलते साथ हैं? नहीं।'

रॉकी को फील होती है इनसिक्योरिटी?

रॉकी ने इनसिक्योरिटी पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे कोई इनसिक्योरिटी नहीं है। मुझे मालूम है कि अगर मैं हिना खान के साथ कहीं जाऊंगा तो उसे ज्यादा अच्छे से ट्रीट किया जाएगा। लोगों से हर तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी। मुझे इसे लेकर नाराज क्यों होना चाहिए। मुझे इसे लेकर इनसिक्योरिटी क्यों होना चाहिए? मैं उस इंसान से प्यार करता हूं, चाहे कुछ भी हो, उसकी वजह से। मुझे लगता है कि मेरे लिए ये क्लियर है कि अच्छा समय बिताना जरूरी है।’

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास पैसे की सेंस है। लेकिन मैं इतना पागल नहीं हूं इस मामले में कि मैं रिलेशनशिप को खो दूंगा। उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने पार्टनर को नीचे की ओर न खींचे। बल्कि उनका सपोर्ट करें और उन्हें आगे की ओर बढ़ने में मदद करें।

हिना-रॉकी ने कब की शादी? 

बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 13 सालों तक डेट करने के बाद रजिस्टर्ड मैरिज की थी। कपल ने 4 जून 2025 को शादी रचा ली। दोनों की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। 

यह भी पढ़ें: Coolie Records: ओवरसीज मार्केट में रजनीकांत का हल्ला बोल, 'कुली' ने 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार; इन फिल्मों को चटाई धूल


 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 15:03 IST