अपडेटेड 1 April 2025 at 22:54 IST

TMKOC में आखिरकार वापसी कर रहीं दिशा वकानी? मेकर्स ने दयाबेन के कमबैक पर दिया बड़ा अपडेट, फैंस हुए खुश

Asit Modi: दयाबेन के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कब लौटेंगी। प्रोड्यूसर असित मोदी ने दया के कमबैक पर रिएक्ट किया है।

Disha Vakani as Dayaben In TMKOC | Image: instagram

Asit Modi on Dayaben Comeback: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 15 सालों बाद भी दर्शकों को खूब हंसा रहा है। शो का हर किरदार आज आइकॉनिक बन चुका है, खासतौर पर जेठालाल और दयाबेन। दया का रोल दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाती थीं जो आठ साल पहले ही शो छोड़कर चली गई थीं। तबसे फैंस आस लगाए बैठे हैं कि उनकी दया फिर कब छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी।

समय-समय पर दया के शो में लौटने की खबरें मीडिया के गलियारों में छाती रही हैं। कुछ समय पहले भी ऐसी खबरें तेजी से उड़ीं कि एक्ट्रेस काजल पिसल ने दिशा को शो में रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, बाद में काजल ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने दया के कमबैक पर रिएक्ट किया है।

दया के कमबैक पर बोले असित मोदी

असित मोदी ने अब एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में खुलासा किया है कि क्या दया के किरदार में दिशा वकानी शो में लौट रही हैं या उन्हें कोई रिप्लेसमेंट मिल गया है। उन्होंने कहा- “लोग दया भाभी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं जल्द ही सब फाइनल कर लूंगा। लोगों का कहना है कि दयाबेन के बिना शो में ज्यादा मजा नहीं आता और मैं ये बात मानता हूं”।

दया के रोल में वापसी करेंगी दिशा वकानी?

उन्होंने आगे कहा कि पूरी टीम दया की कमी को भरने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। शो में दया की जल्द ही वापसी होगी। इसी बातचीत में असित मोदी ने आगे ये भी बताया कि क्या इस रोल के लिए दिशा वकानी ही वापस शो में आने वाली हैं।

मोदी के मुताबिक, “हम केवल यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी इस किरदार में वापस लौट आएं। वह मेरी बहन की तरह हैं, और उन्हें कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करनी हैं। यही वजह है कि उनके लिए वापस लौटना मुश्किल हो सकता है। हम आज भी उन्हें याद करते हैं। वह अपने को-स्टार्स और टीम के प्रति बहुत ईमानदार और देखभाल करने वाली थीं। हमें उम्मीद है कि हमें भी ऐसा ही कोई मिल जाएगा”।

ये भी पढे़ंः 40 की उम्र में आरती के घर गूंजेगी किलकारी? भाई कृष्णा के छेड़ने पर उड़े प्रेग्नेंसी रूमर्स, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 22:54 IST