अपडेटेड 9 April 2023 at 17:38 IST
क्या स्क्रिप्टेड है Indian Idol? पूर्व होस्ट का दावा- रियलिटी शो में सच्चाई नहीं थी, मुझे छोड़ना पड़ा
एक इंटरव्यू के दौरान Mini Mathur ने अचानक Indian Idol को छोड़ने का कारण उसके स्क्रिप्टेड होने की बात बताई है।
Mini Mathur on Indian Idol: टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। शो पर कई बार टीआरपी के लिए स्क्रिप्टेड और इमोशनल ड्रामा क्रिएट करने का अरोप लग चुका है। इस बीच इंडियन आइडल को लेकर एक और बड़ा आरोप सामने आया है। आरोप लगाने वाला कोई और नहीं, इंडियन आइडल की पूर्व होस्ट ही हैं।
बहुत काम लोग इस बात को जानते हैं कि इंडियन आइडल को मिनी माथुर भी होस्ट कर चुकी हैं। हालांकि बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया था। अब सालों बाद उन्होंने आरोप लगाया है कि म्यूजिक रियलिटी शो स्क्रिप्टेड है और इसमें दिखने वाली तमाम चीजें सच नहीं हैं। मिनी माथुर ने दावा किया- "मैंने शो तब छोड़ा, जब मुझे महसूस हुआ कि ये रियलिटी शो रियल नहीं रहा।"
रियलिटी शो को रियल बनाया जाता था
Mini Mathur ने Cyrus Broacha के ब्रॉडकास्ट में दावा किया- "ये शो सिर्फ पैसे कमाने पर फोकस कर रहा था जब रियलिटी शो में रियलिटी रह ही नहीं गई तो मैं ऐसे बनावटी शो की प्रशंसा नहीं कर पाई।" उन्होंने कहा- ये शो धीरे-धीरे स्क्रिप्टेड होने लगा था। उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक बार कंटेस्टेंट्स को अपने रिश्तेदार को देखकर चौंकने वाला रिएक्शन देना था। जबकि उसे पता होता है कि उसका रिलेटिव आने वाला है। शो को धीरे-धीरे रियलिटी बनाया जाने लगा।
सेलिब्रिटी मोमेंट भी किया जाता है क्रिएट
शो की एक्स होस्ट ने आगे बताया कि 'जब कोई सेलिब्रिटी शो पर आने वाला होता था तब 'हमारे प्रोड्यूसर्स मेरे पास आते और कहते कि अभी धरम जी और हेमा मालिनी जी आ रहे हैं, उनका कुछ मोमेंट करना है। मैंने कहा कि मोमेंट करते हैं कि होता है।' Mini Mathur ने 6 सीजन्स तक Indian Idol को होस्ट किया उसके बाद अचानक से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया जिसके पीछे की वजह सालों बाद जाकर अब उन्होंने किया है।
पहले भी शो पर स्क्रिप्टेड होने का लगा है आरोप
वैसे ये पहली बार नहीं है जब शो को स्क्रिप्टेड बताया गया है इसके पहले दिग्गज सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी कुछ ऐसा ही खुलासा किया था। अमित कुमार ने बताया था कि कैसे उन्हें शो में सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था। कई और रियलिटी शोज पर भी स्क्रिप्टेड होने के आरोप लग चुके हैं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 April 2023 at 17:28 IST