अपडेटेड 6 August 2024 at 19:14 IST
कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan का सिर मुंडवाने के बाद नया लुक VIRAL, इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस
वीडियो में हिना खान विग लगाए नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही हैं।
Hina Khan New Look: हिना खान की कैंसर से जंग जारी हैं। एक्ट्रेस स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं और इस गंभीर बीमारी को मात देने की कोशिश कर रही हैं। हिना का इलाज जारी हैं और उनकी कीमोथेरेपी भी हुई है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है।
सिर मुंडवाने के बाद अब हिना खान का नया लुक सामने आया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस ने विग का सहारा लिया है। नए लुक में हिना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
हिना ने शेयर की वीडियो
कैंसर से जंग के दौरान हिना खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इंस्पायर भी कर रही हैं। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट वीडियो में हिना खान विग का इस्तेमाल करती नजर आईं।
हिना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वह एक ब्रॉन्ड का प्रमोशन कर रही हैं। इसमें हिना खान विग लगाए नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर फैंस ही नहीं कई सितारों ने भी हिना के इस लुक की खूब तारीफ की।
फैंस और सेलेब्स ने बरसाया खूब प्यार
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "आप अंदर और बाहर दोनों ही बहुत खूबसूरत हो।" गौहर खान ने लिखा, "तुम बहुत प्यारी लग रही हो।" सेलेब्स के अलावा ढेरों फैंस ने भी हिना की वीडियो पर कमेंट कर उन पर प्यार बरसाया। एक यूजर ने कहा, "मैं खुद कैंसर से जूझ रही हूं, लेकिन जब भी आपकी वीडियो देखती हूं तो इससे मुझे उम्मीद मिलती है।" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "आप दुनिया के लिए एक उदाहरण बन रही हो।"
सिर मुंडवाने का वीडियो भी किया शेयर
इससे पहले हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैंस को बताती नजर आ रही हैं कि भले ही उन्हें अपने छोटे बाल पसंद आए हो लेकिन अब वो उन्हें अलविदा कह रही हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को मजबूत दिल और दिमाग रखकर ही जीता जा सकता है। हिना ने वीडियो में आगे कहा कि कैसे कीमोथेरेपी की डोज लगने के बाद उनके बाल झड़ने लगे हैं। हाथ पर बाल, तकिए पर बाल… हर जगह बाल ही बाल। जिसके बाद उन्होंने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 19:14 IST