अपडेटेड 16 August 2024 at 23:25 IST

कैंसर के इलाज के बीच शॉपिंग करने निकलीं Hina Khan, शेयर की तस्वीरें; देख फैंस हो गए इमोशनल

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। हिना की कीमोथेरेपी हो चुकी है।

Follow :  
×

Share


एक्ट्रेस हिना खान | Image: Instagram

Hina Khan Pictures: बेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह फैंस के साथ अपनी कैंसर से जंग लड़ने से जुड़ी जर्नी की हर अपडेट को शेयर कर रही हैं। कैंसर के इलाज के बीच एक्ट्रेस बाहर घूमने और शॉपिंग करने के लिए निकली हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

हिना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि हिना खुद को पैम्पर करने के लिए शॉपिंग पर निकली हैं। साथ ही इस दौरान वह कॉफी और कुछ पसंदीदा डिशेज का लुफ्त भी उठाती नजर आ रही हैं।

हिना ने शेयर की तस्वीरें

हिना इस दौरान ग्रीन कलर के आउटफिट में कैफे में बैठी दिख रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। इन फोटोज को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "महीनों बाद कुछ शॉपिंग और हॉट चॉकलेट के लिए बाहर निकली हूं। बस मैं, खुद को प्यार कर रही हूं। दुआ।"

फैंस ने लुटाया खूब प्यार

हिना को यूं मुस्कुराते हुए देख फैंस भी काफी खुश हो गए हैं। वह हिना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "तुम और ज्यादा खुशियों की हकदार हो...तुम एक रॉकस्टार हो।" दूसरे यूजर ने लिखा, "शेर खान जल्द ही ठीक हो जाएंगी।" अन्य यूजर ने कहा, "मुश्किल समय का कैसे सामना करना चाहिए, यह आप सिखाती हैं।"

हिना ने बनवाई अपने बालों की विग

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। हिना की कीमोथेरेपी हो चुकी है और उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया है। हालांकि इसके बाद अपने ही बालों की विग बना ली है। एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था।

हिना खान ने जून महीने में यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की थीं कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं। तब से एक्ट्रेस लगातार फैंस के साथ तस्वीरें-वीडियोज शेयर कर रही हैं और इस कैंसर जर्नी को साझा कर रही हैं। इसके साथ ही हिना अपना हेल्थ अपडेट भी बीच-बीच में देती हैं।

यह भी पढ़ें: सुंदर नहीं रही तो भी मुझसे प्यार करोगे.. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना का सवाल,दिल जीत लेगा BF का जवाब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 23:25 IST