अपडेटेड 26 December 2025 at 16:15 IST

Hina Khan: हिना खान ने कैंसर जर्नी पर किया इमोशनल खुलासा, कीमोथेरेपी के दिनों को बताया बेहद दर्दनाक

Hina Khan: हिना खान ने हाल ही में अपनी कैंसर जर्नी पर खुलकर बात की है। उन्होंने कीमोथेरेपी के दिनों को काफी दर्दनाक बताए हैं।

Follow :  
×

Share


Hina Khan cancer journey | Image: Instagram/ yt grab

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी कैंसर जर्नी को लेकर खुलकर बात की है। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि इलाज के दौरान उनके लिए यह सफर कितना चुनौतीपूर्ण और दर्दभरा रहा। इसके बावजूद उन्होंने खुद को मेंटली काफी स्ट्रॉन्ग रखा और हर मुश्किल का डटकर सामना किया।

आसान नहीं थी कैंसर की लड़ाई

हिना खान ने जब फैंस को अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी, तब हर कोई उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जता रहा था। हालांकि इस मुश्किल दौर में भी हिना ने हार नहीं मानी थी। उन्होंने इलाज के हर स्टेज को पूरी हिम्मत और पॉजिटिव सोच के साथ झेला था। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान हिना ने बताया कि सर्जरी और कीमोथेरेपी के दिन उनके लिए काफी कठिन थे। उन्होंने कहा कि हर मरीज के इलाज का शेड्यूल अलग होता है। किसी को कीमोथेरेपी के बीच एक हफ्ते का गैप मिलता है तो किसी को तीन हफ्तों का, जो पूरी तरह मरीज के कंडीशन के ऊपर होता है।

एक्ट्रेस ने उतार-चढ़ाव पर की बात

हिना के मुताबिक कैंसर का इलाज किसी वेव की तरह होता है, जिसमें दर्द और रिकवरी दोनों आते-जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके कीमोथेरेपी सेशन तीन हफ्तों के अंतराल पर होते थे। पहले हफ्ते में उन्हें काफी दर्द और कमजोरी महसूस होती थी, लेकिन इसके बाद के दो हफ्ते पहले से बेहतर महसूस करती थीं, जिनमें वह खुद को नॉर्मल महसूस करती थीं और ट्रैवल भी करती थीं।

पॉजिटिव सोच ने एक्ट्रेस को दिया सहारा

हिना ने बताया कि जब किसी इंसान को ऐसी गंभीर बीमारी होती है, तो सबसे पहले यही लगता है कि जिंदगी खत्म हो गई है। उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने इस अनुभव को जीना शुरू किया, उन्हें एहसास हुआ कि मुश्किलों के साथ-साथ अच्छे पल भी आते हैं और उन पलों को खुलकर जीना चाहिए।

हिना खान वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो हिना खान आखिरी बार शो पति पत्नी और पंगा में नजर आई थीं, जहां वह अपने पति रॉकी जैसवाल के साथ दिखाई दी थीं। इसी साल दोनों ने कई साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की है और अब एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़े नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: मदरहुड के बाद कैटरीना का पहला क्रिसमस, पति विक्की के साथ शेयर की फोटो

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 16:15 IST