अपडेटेड 18 October 2024 at 10:40 IST

बॉयफ्रेंड को छोड़ गोवा में किसके साथ घूम रहीं हिना खान? वीडियो शेयर कर बोलीं- हमेशा दिल के पास...

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान का कैंसर का इलाज चल रहा है। इस बीच, उन्होंने गोवा से एक वीडियो शेयर किया है जहां उन्हें कोई खास मिल गया है।

गोवा में हिना खान | Image: Instagram

Hina Khan : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने हाल ही में गोवा से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक महिला के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ टीवी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी मुलाकात कैसे हुई थी और वो कैसे हिना को इंस्पायर करती हैं।

हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बीमारी से जूझने के बारे में खुलासा किया था। फिलहाल उनकी कीमोथेरेपी चल रही है जिस वजह से उन्हें काफी दर्द और तकलीफों का भी सामना करना पड़ रहा है।

हिना खान को गोवा में कौन मिला?

हिना इतने मुश्किल समय में भी अपनी हिम्मत बांधकर रख रही हैं और आए दिन इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं। साथ ही अपना ध्यान बटाने के लिए वो वेकेशन पर भी जाती हैं। लोनावला के बाद वो गोवा गई थीं जहां से उन्होंने अब एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में हिना को वहां की एक स्थानीय महिला के पास बैठे देखा जा सकता है जो एक्ट्रेस को उनके कैंसर के इलाज के बीच जल्द ठीक होने की दुआएं दे रही हैं। इसके साथ हिना ने कैप्शन में लिखा कि कैसे दोनों के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई है कि दोनों ने एक-दूसरे को अपने सारे राज भी बता दिए।

हिना खान ने अपनी दोस्त देवी से मिलाया

हिना खान ने वीडियो के साथ लिखा- देवी से मिलिए। ये उन लोगों में से हैं जो मुझे इंस्पायर करती हैं। हम गोवा के बीच पर रोज मिला करते थे और हमारी आपस में इतनी दोस्ती हो गई कि बिना फिल्टर के एक-दूसरे के साथ अपनी कहानियां शेयर करने लगे। स्वार्थ के बिना उनकी दयालुता और प्यार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। आपकी दुआ और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। आप मुझे प्रेरणा देती हो देवी।

ये भी पढे़ंः अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद राधिका का पहला बर्थडे; धोनी, जान्हवी, अनन्या संग की पार्टी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 October 2024 at 10:40 IST