अपडेटेड 11 August 2025 at 19:39 IST

'होटल के रूम में उसने मुझे गलत तरीके से...', जैस्मिन भसीन भी झेल चुकी हैं कास्टिंग काउच का दर्द, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

जैस्मिन भसीन ने कास्टिंग काउच झेलने का दर्द सालों बाद बयां किया है। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने होटल के रूम में उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।

Jasmin Bhasin | Image: Republic

Jasmin Bhasin opens up on Casting Couch: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने छोटे पर्दे पर कई डेली सोप और रियलिटी शोज किए। उन्होंने अपने काम के दम पर घर-घर पहचान बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये अभिनेत्री भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं? जी हां, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।

'द हिमांशु मेहता शो' में इस बार गेस्ट बनकर टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन पहुंचीं। इस बातचीत में उन्होंने एक्टिंग के डार्क साइड, मेंटल हेल्थ और कास्टिंग की सच्चाई पर खुलकर बात की। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष से जुड़े दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें कास्टिंग काउच का दर्द झेलना पड़ा था। हालांकि अपनी स्मार्टनेस का इस्तेमाल कर वो वहां से सुरक्षित निकल पाने में कामयाब रही थीं।

'होटल रूम में मुझे ऑडिशन देने को कहा फिर…'

जैस्मिन भसीन ने बताया, 'मुझे एक ऑडिशन के लिए मुंबई का रुख करना पड़ा था। मैं जुहू के किसी होटल में गई थी जहां मीटिंग रखी गई थी। वहां बहुत सारी लड़कियां और एक्ट्रेसेस थीं जो लॉबी में अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। वहां पर कई सारे लोग मौजूद थे। कॉओर्डिनेटर्स और बाकी सभी जाकर मीटिंग कर रहे थे। जब मेरी बारी आई तो मैं बहुत घबरा गई थी। एक आदमी ड्रिंक कर रहा था और मुझे ऑडिशन देने को कह रहा था। कॉओर्डिनेटर भी वहां से चला गया। ये सब देखकर मैं डर गई।'

मेरे साथ गलत हकरत करने की कोशिश की- जैस्मिन

उन्होंने आगे बताया, 'अचानक उसने मुझे कहा कि तुम्हें ऑडिशन देना है। ये सीन करना है। मैंने उनसे कहा कि ठीक है सर, मैं इसे तैयार करके कल वापस आती हूं। उसने कहा कि नहीं आपको ये सीन अभी करके दिखाना है। तो मैंने कर दिया। उसने मुझे कहा कि नहीं ऐसे नहीं करना है, मैं तुम्हें बताता हूं। उसने मुझे अपने मुताबिक सीन करने को कहा। उसने रूम लॉक कर दिया और वो गलत हकरत करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मैंने भी अपनी स्किल यूज की और वहां से निकल गई। इस घटना के बाद से मैंने फैसला लिया कि अब मेरी कोई मीटिंग होटल के रूम में नहीं होगी।'

क्या सच में होता है कास्टिंच काउच?

कास्टिंग काउच के बारे में बताते हुए जैस्मिन ने कहा कि हां, ऐसा होता है। लेकिन जो लोग कास्टिंग काउच करते हैं वो कास्ट नहीं करते हैं। वो ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ लड़कियों का फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं। क्योंकि जब आप शहर में नए होते हैं तो आपको नहीं पता होता है कि कहां ऑडिशन देना है, कहां नहीं देना है। कौन सही है, कौन नहीं है। सभी को काम चाहिए होता है। सभी को काम की भूख होती है। इसलिए कई बार गलत जगह पहुंच जाते हैं। मैं हर किसी को बताना चाहती हूं कि जो वैध काम करते हैं वो कास्टिंग काउच नहीं, सिर्फ कास्टिंग करते हैं।

यह भी पढ़ें: डरी, सहमीं... पति जहीर की शरारत से परेशान हुईं सोनाक्षी सिन्हा! VIDEO हो रहा वायरल



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 19:02 IST