अपडेटेड 14 July 2024 at 07:59 IST

TMKOC: अध्यात्म के लिए ‘सोढ़ी’ ने छोड़ दिया था घर, एक कॉल ने बदल दी किस्मत! जानिए आगे क्या होगा

Gurucharan Singh: गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लौटने को लेकर बड़ा हिंट दिया है। वे एक बार फिर रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में नजर आ सकते हैं।

गुरुचरण सिंह (सोढ़ी) | Image: Instagram

Gurucharan Singh: गुरुचरण सिंह पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अचानक लापता हो गए थे और पिता ने उनकी गुमशुदगी की पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी। फिर वो लगभग एक महीने बाद लौटे और खुलासा किया कि वह आध्यात्मिक कारण से घर छोड़कर चले गए थे। और अब उन्होंने अपने पूर्व आइकॉनिक शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आपको बता दें कि गुरुचरण 2008 से शुरू होने वाले शो से शुरुआत से ही जुड़े हुए थे लेकिन 2013 में उन्होंने शो छोड़ दिया था। फिर 2014 में उन्होंने वापसी की और 2020 में फिर से शो को अलविदा कहकर चले गए। हालांकि, अब उन्होंने हिंट दिया है कि वो शो में वापसी कर सकते हैं।

TMKOC में वापसी करेंगे गुरुचरण सिंह?

रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह एक बार फिर मुंबई लौट आए हैं और लगातार अपने गायब होने की खबरों पर इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टेली मसाला से बात की है जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने उनसे संपर्क किया था।

गुरुचरण सिंह ने बताया कि उन्हें असित कुमार मोदी का फोन आया था। उनके मुताबिक, “मेरी असित भाई से मीटिंग होने वाली है। मतलब मैंने अब तक उनको फोन नहीं किया, उनका वो आया था 'कॉल मी।' मुझे नहीं पता किस के लिए आया था कॉल मी। मुझे नहीं पता वहां क्या बात होने वाली है, मैं सच में नहीं जानता।”

गुरुचरण सिंह ने अपने कमबैक को लेकर दिया बड़ा बयान

हालांकि, गुरुचरण ने आगे ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। फिलहाल शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार बलविंदर सिंह सूरी निभा रहे हैं और वो उनकी नौकरी खतरे में नहीं डालना चाहते। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन इंतजार करेंगे और देखेंगे कि चीजें कैसे होती हैं।

इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि कैसे दर्शक शो के खराब होते कंटेंट पर भी नेगेटिव फीडबैक दे रहे हैं। उन्होंने असित मोदी से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की क्वालिटी में सुधार करने की रिक्वेस्ट की है और कहा- “लोगो का फीडबैक है जो अच्छा नहीं है। ऐसा मैंने देखा है। मुझे यह कहते हुए खेद है, लेकिन यही सच है।”

ये भी पढ़ेंः Sarfira Day 2 BO: अक्षय कुमार की फिल्म ने शनिवार को दिखाई ग्रोथ, फिर भी लंबा सफर बाकी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 07:59 IST