अपडेटेड 24 April 2024 at 12:08 IST

आरती सिंह की हल्दी और संगीत में शामिल नहीं हुए मामा गोविंदा! कश्मीरा बोलीं- अगर शादी में आए…

Govinda in Arti Singh Wedding: आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने वाली हैं।

आरती सिंह के प्री वेडिंग में नहीं दिखे गोविंदा | Image: instagram

Govinda in Arti Singh Wedding: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। परसो सुबह हल्दी और कल शाम में संगीत सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की थी। हालांकि, फैंस को केवल एक शख्स का इंतजार था और वो थे बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा। बता दें कि वह ब्राइड टू बी आरती सिंह के मामा हैं लेकिन उनके प्री-वेडिंग इवेंट में कहीं नजर नहीं आए।

आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। इन दिनों वह शादी से पहले की रस्मों को खूब एंजॉय कर रही हैं। पूरा सोशल मीडिया आरती के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों और वीडियो से ही भरा पड़ा है। हालांकि, फैंस को इन हैप्पी फैमिली पिक्चर्स में केवल एक शख्स की कमी काफी खल रही है।

भांजी आरती सिंह के प्री वेडिंग फंक्शन में नहीं दिखे गोविंदा

23 अप्रैल की शाम को मुंबई में आरती सिंह और दीपक चौहान के लिए संगीत नाइट रखी गई थी जिसमें परिवारवालों के साथ साथ इंडस्ट्री से भी कई कलाकार शामिल हुए थे। अंकिता लोखंडे, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा समेत कई स्टार्स को पार्टी में चार चांद लगाते देखा गया। उम्मीद थी कि शायद मामा गोविंदा भी अपने परिवार के साथ फंक्शन में पहुंचेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या वह आरती की शादी में भी जाएंगे या नहीं।

कश्मीरा शाह ने गोविंदा पर की बात

अब आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने गोविंदा के शादी में आने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि कश्मीरा कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी हैं। वह अपनी ननद आरती की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। इस बीच, उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में गोविंदा संग कृष्णा की लड़ाई पर खुलासा किया और बताया कि क्या वह शादी में आएंगे या नहीं।

 

 

 

 

 

 

कश्मीरा ने कहा कि वे सभी गोविंदा के शादी में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि गोविंदा उनके ससुर जैसे हैं इसलिए वह उनके पैर भी छुएंगी। 

कश्मीरा शाह के मुताबिक, “हम शादी में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। हम बहुत सम्मानपूर्वक ऐसा करेंगे। परंपरा के अनुसार, मैं उनके पैर छूऊंगी। आखिरकार, वह मेरे ससुर के जैसे हैं और मैं उन्हें सम्मान दूंगी। उन्हें कृष्णा और मुझसे दिक्कत हो सकती है लेकिन आरती का इससे कोई लेना-देना नहीं है और इसलिए हमें लगता है कि वह उनकी शादी में जरूर आएंगे”।

ये भी पढ़ेंः Arti Singh: हल्दी के साथ प्री-वेडिंग शुरू, ब्राइडल शावर में मिनी ड्रेस में पहुंचीं गोविंदा की भांजी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 April 2024 at 08:25 IST