अपडेटेड 28 September 2025 at 20:09 IST
Gauahar Khan Second Baby: गौहर खान ने दूसरे बेटे का रखा काफी यूनिक नाम, दिखाई बेबी की क्यूट सी झलक
Gauahar Khan Second Baby: एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने दूसरे बेबी की झलक दिखाते हुए उसके नाम का खुलासा कर दिया है। फैंस कपल की पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
Gauahar Khan Second Baby: एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने एक बार फिर एक बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद वो काफी खुश नजर आ रही हैं। अब गौहर और उनके पति जैद दरबार ने अपने दूसरे बेटे की पहली झलक दिखाते हुए उसके नाम का भी ऐलान कर दिया है।
गौहर खान और जैद दरबार ने शादी के पांच साल बाद अपनी दूसरी संतान का दुनिया में स्वागत किया है। कपल ने 3 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने दूसरे बेटे के जन्म की घोषणा की थी जो 1 सितंबर को पैदा हुआ था।
गौहर खान ने किया दूसरे बेटे का नाम रिवील
अब, नए माता-पिता ने अपने लाडले बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। गौहर और जैद ने अपने दूसरे बेटे का नाम फरवान रखने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर अपने नवजात शिशु का नाम बताते हुए कपल ने एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की है जिसमें उनके बड़े बेटे जेहान ने अपने छोटे भाई का हाथ पकड़ा हुआ था। इसके साथ कपल ने कैप्शन में लिखा- “फरवान, जेहान अपने छोटे भाई को इंट्रोड्यूस कर रहा है। अल्लाहुम्मा बारिक लहू”।
फरवान का क्या होता है मतलब?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 'फरवान' नाम अरबी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है 'धनवान'। फैंस कमेंट सेक्शन के जरिए लगातार गौहर खान और जैद दरबार को दूसरी बार पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘कितना प्यारा नाम है’ तो कोई लाल दिल वाली इमोजी के जरिए रिएक्ट कर प्यार बरसा रहा था।
इससे पहले दूसरे बेटे की जन्म की घोषणा करते हुए भी कपल ने एक क्यूट सा पोस्ट शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने लिखा- “बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। जेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नन्हे भाई के साथ अपनी बादशाहत साझा करते हुए बेहद खुश है। हमारे खुशी परिवार के लिए सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं। आभारी और हंसते-मुस्कुराते माता-पिता, जैद और गौहर।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 September 2025 at 20:09 IST