अपडेटेड 21 December 2024 at 14:13 IST

मेरे लिए साड़ी पहनना ‘अपनी भावनाएं जाहिर’ करने का तरीका बन गया है: काम्या पंजाबी

टीवी स्टार काम्या पंजाबी ने विश्व साड़ी दिवस के अवसर पर कहा कि नौ गज की साड़ी पहनना उनके लिए ‘खुद को एक्सप्रेस’ करने का तरीका बन गया है।

Kamya Panjabi | Image: panjabikamya/instagram

टीवी स्टार काम्या पंजाबी ने विश्व साड़ी दिवस के अवसर पर कहा कि नौ गज की साड़ी पहनना उनके लिए ‘खुद को एक्सप्रेस’ करने का तरीका बन गया है।

काम्या ने कहा, "मैं देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए बहुत यात्रा करती हूं और जहां भी जाती हूं, लोग हमेशा मेरी साड़ियों को देखते हैं और उनकी तारीफ करते हैं।"

पारंपरिक भारतीय परिधान के सम्मान में हर साल 21 दिसंबर को विश्व साड़ी दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी साड़ी स्टाइल और उसे पहनने के तरीके के लिए प्रशंसा भी मिलती है।

टीवी शो "इश्क जबरिया" में नजर आने वाली अभिनेत्री ने कहा, "वह मेरी साड़ी स्टाइल, ब्लाउज पैटर्न, साड़ी पहनने के तरीके और यहां तक कि मेरे बालों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पिन जैसी छोटी-छोटी चीजों की भी प्रशंसा करते हैं। उनकी प्रशंसा मेरे लिए बहुत मायने रखती है और यही मुझे हर बार साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "साड़ी पहनना मेरे लिए खुद को एक्सप्रेस (भावनाएं जाहिर) करने और लोगों से जुड़ने का तरीका बन गया है।"

उन्हें यह आश्चर्यजनक लगता है कि कैसे एक साड़ी यादें बना सकती है।

एक्ट्रेस ने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि कैसे एक साधारण साड़ी बातचीत को बढ़ावा दे सकती है और यादें बना सकती है। मुझे मिलने वाली तारीफें नए स्टाइल तलाशने और इस खूबसूरत परंपरा को और भी अधिक संजोने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।"

बता दें कि काम्या ने "इश्क जबरिया" में मोहिनी का किरदार निभाया है, जो लक्ष्य खुराना द्वारा निभाए गए आदित्य की मौसी हैं। यह टीवी शो सिद्धि शर्मा द्वारा निभाए गए गुलकी के दिल को छू लेने वाले सफर पर आधारित है। यह टीवी शो सन नियो पर टेलिकास्ट होता है।

काम्या कॉमेडी शो “कॉमेडी सर्कस” के दूसरे सीजन का भी हिस्सा थीं और उन्होंने “बिग बॉस 7” में भाग लिया था, जिसे एक्ट्रेस गौहर खान ने जीता था।

ये भी पढ़ेंः 'गुड़िया मुझे बचा ले'; Honey Singh संग एक्स वाइफ ने ऐसा क्या किया? बहन को भेजा मैसेज, फिर अस्पताल…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 14:13 IST