अपडेटेड 13 June 2024 at 23:04 IST
एक्ट्रेस बनने के लिए पापा ने दिया साथ, फादर्स डे के पहले शुभांगी अत्रे ने शेयर की पिता संग बॉन्डिंग
फादर्स डे हर साल जून के तीसरे संडे को मनाया जाता है। इस साल यह 16 जून को है। इस मौके पर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने पिता संग खास बॉन्डिंग को लेकर बात की।
Shubhangi Atre: फादर्स डे हर साल जून के तीसरे संडे को मनाया जाता है। इस साल यह 16 जून को है। इस मौके पर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने पिता संग खास बॉन्डिंग को लेकर बात की और बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन पर भरोसा किया है।
एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया कि एक छोटे शहर से आने के चलते, हर कोई उनके सपने को लेकर संदेह में था, लेकिन उनके पिता ने उन पर भरोसा किया और उन्हें इसे पूरा करने में मदद की। शुभांगी सिटकॉम 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के किरदार में हैं।
शुभांगी ने कहा, "ऐसे कई पल आए हैं जब मेरे पिता ने मुझे खास महसूस कराया। इंदौर के एक छोटे शहर से होने के चलते जब मैंने एक्टर बनने के अपने सपने के बारे में बताया तो हर कोई संदेह में था। लेकिन मेरे पिता ने मुझ पर भरोसा किया और इसे पूरा करने में मेरी मदद की।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरे पिता ने हम बहनों को पाला-पोसा, हमारे सपनों का साथ दिया और दिखाया कि माता-पिता अपने बच्चों की जिंदगी साकार करने में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने मुझे जो सीख दी, मैं अपनी बेटी को भी वही सिखाती हूं। एक यादगार पल वह था जब मैंने बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल किए, दूसरा वह था जब उन्होंने मुझे पहली बार स्क्रीन पर देखा।''
शुभांगी ने कहा, "उस समय उनका गर्व और समर्थन मेरे लिए प्रेरक था। अपने काम के प्रति उनकी लगन और हमारे परिवार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने मुझे जिम्मेदारी और प्यार का सही अर्थ समझाया। इस खास दिन पर, मैं अपने पिता को मेरे मार्गदर्शक, शिक्षक और अटूट समर्थन के लिए सम्मानित करती हूं। वह न केवल मेरे माता-पिता हैं, बल्कि मेरे हीरो और रोल मॉडल भी हैं।''
'भाबीजी घर पर है' एंड टीवी पर प्रसारित होता है। शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत शैंपू के विज्ञापन से की थी। स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने एकता कपूर के ऑफिस में 'कसौटी जिंदगी की' के एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सिलेक्ट हो गईं। उनके काम से प्रभावित होकर एकता कपूर ने बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें 'कस्तूरी' शो का ऑफर दिया।
उसके बाद से शुभांगी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 'चिड़िया घर', 'दो हंसों का जोड़ा', 'हवन', 'अधूरी कहानी हमारी', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 23:04 IST