अपडेटेड 24 March 2024 at 12:02 IST

Elvish Yadav Bail: जेल से बाहर आते ही एल्विश को मिला बड़ा सबक, फैंस के सामने ऐसे बयां किया दर्द!

Elvish Yadav: एल्विश यादव ने रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है जो मिनटों में ही वायरल हो गया।

एल्विश यादव | Image: instagram

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव जेल से बाहर आ गए हैं। पहले उन्हें शुक्रवार को सांपो का जहर सप्लाई करने के मामले में पचास-पचास हजार के मुचलके पर आठ शर्तों पर रिहा किया गया। फिर शनिवार को मैक्सटर्न से मारपीट केस में भी उन्हें जमानत मिल चुकी है। अब एल्विश ने रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है जो मिनटों में ही वायरल हो गया।

एल्विश यादव ने दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद अपने उन सभी फैंस और फॉलोअर्स को धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनकी रिहाई के लिए प्राथना की थी। उन्होंने 23 मार्च को अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “धन्यवाद सभी का जिन्होंने मेरे लिये प्राथना की.. मैं ठीक हूं, स्वस्थ हूं”।

धन्यवाद सभी का जिन्होंने मेरे लिये प्राथना की 🙏🏻मैं ठीक हूँ स्वस्थ हूँ।

— Elvish Yadav (@ElvishYadav)

एल्विश यादव ने बेल मिलने के बाद किया पोस्ट

इसके अलावा, रिएलिटी शो विनर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी भी डाली है जिसमें वह थंब्स अप दिखाते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में गाना चल रहा होता है- ‘जीना इसी का नाम है’।

बाद में उन्होंने अपनी एक और फोटो पोस्ट की जिसमें वह दो कार के बीच खड़े होकर पोज देते देखे जा सकते हैं। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि कैसे इस बुरे समय ने उन्हें काफी कुछ दिखा और सिखा दिया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘समय दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा जाता है’।

 

 

 

 

 

 

 

एल्विश यादव को इन मामलों में मिली बेल

एल्विश यादव को कुछ दिन पहले रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस कई दिनों से जांच कर रही थी। तीन बार सुनवाई टलने के बाद आखिरकार यूट्यूबर को दो दिन पहले जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के दो निजी मुचलके पर रिहा किया है। 

एक दिन बाद उन्हें साथी यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के मामले में गुरुग्राम कोर्ट ने भी बेल दे दी है। 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत मिली है। दरअसल, इस केस में सागर समझौते का शपथ पत्र दे चुके थे। 

ये भी पढ़ेंः Kangana Ranaut: बर्थडे पर कंगना ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा! बोलीं- माता रानी की कृपा…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 March 2024 at 08:35 IST