अपडेटेड 18 March 2024 at 08:46 IST

Elvish Yadav: नोएडा पुलिस के आगे एल्विश का हुआ 'सिस्टम हैंग', कस्‍टडी में भी दिखाई अकड़, हुए ट्रोल

Elvish Yadav Arrested: जैसे ही एल्विश यादव की गिरफ्तारी हुई, ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

एल्विश यादव | Image: X

Elvish Yadav Arrested: मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेनसेशन एल्विश यादव को रविवार यानि 17 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

‘सिस्टम यानि एल्विश यादव’… जी हां, ऐसा ही कुछ कहना था यूट्यूबर का। उनके फैंस बड़े फक्र के साथ कहते थे- ‘एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या’… अब उनके इसी एल्विश भाई को नोएडा पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया है। उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एल्विश यादव का गिरफ्तारी पर ऐसा था रिएक्शन

जैसे ही एल्विश यादव की गिरफ्तारी हुई, ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। आपको बता दें कि इस मामले में नोएडा पुलिस काफी हफ्तों से जांच पड़ताल कर रही है। एल्विश से भी इस मामले में कई दफा पूछताछ हो चुकी है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसवाले एल्विश यादव को जेल लेकर जा रहे हैं। यहां लोग ये देखकर हैरान रह गए हैं कि कैसे जेल जाते समय भी यूट्यूबर मुस्कुरा रहे थे। 

अब लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। गिरफ्तार होने के बाद भी यादव की ‘अकड़’ ज्यों की त्यों थी। लोग लगातार कमेंट कर उन्हें घेर रहे हैं। वहीं बहुत से लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि हवालात के अंदर उनकी सारी ‘अकड़ निकल जाएगी’ और उनका ‘सिस्टम हैंग’ हो जाएगा। यहां देखें कुछ लोगों के रिएक्शन-

एल्विश यादव का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह कोर्ट से बाहर आते नजर आ रहे हैं। कल जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जब वह बाहर निकल रहे थे तो मीडिया ने उनसे कई सवाल पूछे लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं आया। उस समय उनके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी। 

ये भी पढ़ेंः Big Breaking: 14 दिन के लिए जेल गए एल्विश यादव, नोएडा पुलिस की अपील पर कोर्ट का बड़ा फैसला

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 08:46 IST