अपडेटेड 12 December 2025 at 14:23 IST

सेट पर मेहमानों को लंबा इंतजार करवाते हैं कपिल शर्मा? कीकू शारदा ने खोले कई राज, 'कॉमेडी किंग' की कॉमिक टाइमिंग की भी खूब की तारीफ

कीकू शारदा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कपिल शर्मा को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही बताया कि अब उनमें किस तरह के बदलाव आए हैं।

Kiku Sharda Kapil Sharma | Image: Instagram

Kiku Sharda: कॉमेडियन कीकू शारदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कॉमेडी के चलते सैंकड़ों दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। फैंस उन्हें देखने और सुनने के लिए बेताब रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा को लेकर कुछ मजेदार खुलासे किए हैं।

दरअसल, कीकू शारदा रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कॉमेडी, सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं, 'द कपिल शर्मा शो' के 13 साल समेत कई विषयों पर बातचीत की।

समय के साथ बदले कपिल- कीकू

कीकू ने बताया कि कपिल शर्मा में समय के साथ बहुत बदलाव आए हैं। पहले के मुकाबले वो अब काफी चिल रहने लगे हैं। अब उन्हें लोगों की बातों का कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।

कॉमेडियन ने कहा, 'मैंने जितना गौर किया है, कपिल शर्मा समय के साथ बदले हैं। शायद पहले वो काम को लेकर थोड़ा ज़्यादा अग्रेसिव थे। अब वो काफी रिलैक्स्ड रहते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उनके आस-पास क्या हो रहा है। और ये बहुत जरूरी भी है।'

'अब वो इस लेवल पर पहुंच गए कि…'

कीकू शारदा ने आगे कहा, 'अब तो वो इस लेवल पर पहुंच गए हैं कि बहुत लोग उन्हें बहुत कुछ बताते हैं। लेकिन कपिल इन सबको दूर रखना पसंद करते हैं। मस्ती-मजाक उनका लक्ष्य है। अगर साथ बैठे हैं तो मस्ती करेंगे। वो हमेशा सिर्फ काम के बारे में नहीं सोचते। उन्हें अपने आस-पास की जानकारी रहती है। यही नहीं, उनके पास दुनिया की राजनीति से जुड़ी जानकारी भी होती है।'

सेट पर अब चीजें ज्यादा प्रोफेशनल- कॉमेडियन

'राइड एंड फॉल' फेम कंटेस्टेंट ने बताया कि कपिल शर्मा किसी तरह का प्रेशर नहीं लेते और अपने काम को पूरी तरह एन्जॉय करते हैं। उन्होंने काम के प्रति कपिल शर्मा की गंभीरता का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा के सेट पर अब चीजें ज्यादा प्रोफेशनल हो गई है।

गेस्ट को लंबा इंतजार करवाते हैं कपिल?

कॉमेडी शो पर गेस्ट को लंबा इंतजार करवाया जाता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कपिल समय के पाबंद हैं। वो सेट पर लेट नहीं पहुंचते। ऐसे में गेस्ट भी समय पर पहुंच जाते हैं। वहीं कपिल की लेट-लतीफी को लेकर पुराने इल्जामों पर कॉमेडियन ने कहा कि अब वो चैप्टर ओवर हो चुका है। वो काफी डिसिप्लिन में रहते हैं। इसके अलावा कीकू ने कपिल की कॉमिक टाइमिंग की भी तारीफ की।

कपिल शर्मा वर्कफ्रंट

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का चौथा सीजन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 4' लौट रहा है। इसके अलावा कपिल की फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: न लालसा, न इच्छा, सिर्फ सत्ता...फिल्‍म 'धुरंधर' के इस सबसे गंभीर सीन पर नहीं हो रही चर्चा, 'हमजा' से रेप की कोशिश वाला है मामला
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 14:23 IST