अपडेटेड 24 February 2024 at 12:01 IST
Divya Agarwal: प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल, बोलीं- हर वक्त बकवास…
Divya Agarwal: दिव्या अग्रवाल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख फैंस कह रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं।
Divya Agarwal: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) से 20 फरवरी 2024 को शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो धमाल मचा रहे हैं। हालांकि, उनकी शादी की तस्वीरें देख उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें भी लगाई जाने लगी थीं जिस बीच अब एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है।
बता दें कि दिव्या अग्रवाल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख फैंस कह रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। लोगों का ऐसा कहना है कि दिव्या का बेबी बंप दिख रहा है जिसे वह पूरी शादी के दौरान छुपाने की कोशिश कर रही थीं।
दिव्या अग्रवाल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच किया पोस्ट
दिव्या अग्रवाल ने अब प्रेग्नेंट होने की अफवाहों पर आखिरकार रिएक्ट कर दिया है। वैसे तो उन्होंने डायरेक्ट कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके पोस्ट को रूमर्स के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। इस पोस्ट में दिव्या इशारा दे रही हैं कि उनका वजन बढ़ गया है… और कुछ बात नहीं है।
उनके द्वारा शेयर किए गए नोट में लिखा था- “ये कहने के बजाय- इतने मोटे क्यो हो, इतने पतले क्यो हो, इतने काले क्यो हो, इतने छोटे क्यो हो, इतने लंबे क्यो हो?" बस ये कहो- प्यारे लग रहे हो। हर वक्त बकवास करने की जरूरत नहीं होती भाई”।
कैसे उड़ी दिव्या अग्रवाल की प्रेग्नेंसी की अफवाहें?
सोशल मीडिया पर दिव्या की शादी के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह ओलिव कलर का कोर्ड सेट पहने नजर आ रही थीं। उन्होंने बाल बांधे हुए थे। ये शादी के बाद हुई पार्टी का वीडियो था। इस दौरान, उनके पति उन्हें हग करते हैं और दिव्या का पेट दिखने लगता है। इसी को देखकर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह मां बनने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई है कि दिव्या प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, अब नई नवेली दुल्हनिया के पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वह इन अफवाहों पर रोक लगाती नजर आ रही हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 07:01 IST