अपडेटेड 7 February 2025 at 08:14 IST

दीपिका ने धर्म परिवर्तन कर रचाई दूसरी शादी, अब सालों बाद पहली शादी से बेटी होने की आईं खबरें, क्या है सच्चाई?

Dipika Kakar First Marriage: दीपिका कक्कड़ को लेकर खबरें आ रही थीं कि उनकी पहली शादी से एक बेटी है। अब इन अफवाहों पर शोएब इब्राहिम ने चुप्पी तोड़ी है।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ | Image: instagram

Dipika Kakar First Marriage: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने जबसे एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से निकाह किया है, तबसे ही वो किसी ना किसी वजह से कंट्रोवर्सी में छाई रहती हैं। बता दें कि ये दीपिका की दूसरी शादी है। ऐसे में खबरें आ रही थीं कि दीपिका कक्कड़ की पहली शादी से एक बेटी भी है। ये अफवाहें लंबे समय से उड़ती रही हैं जिनपर अब कपल ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।

शोएब इब्राहिम ने अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है। दरअसल, एक फैन ने सवाल किया था कि क्या वाकई एक्ट्रेस की पहली शादी से एक बेटी थी। इस सवाल पर अब शोएब ने सारा सच खोलकर रख दिया है। 

दीपिका कक्कड़ की पहली शादी से है एक बेटी?

ये सवाल सालों से उड़ता रहा है जिसपर कपल ने कभी रिएक्ट नहीं किया था। जब दोबारा एक फैन ने इसे लेकर कुछ कहा तो शोएब के गुस्से का पारावार न रहा। उन्होंने कहा कि ये सवाल पिछले कुछ सालों से लगातार उन्हें परेशान कर रहा है। शोएब ने कहा कि 'कोई ऐसा कैसे कह सकता है। चलिए इसका जवाब देते हैं। आपको मानना होगा तो मानिए, नहीं मानना तो मत मानिए। सवाल ये था कि क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी थी?'

एक्टर अपने व्लॉग में आगे कहते हैं- ‘सोशल मीडिया पर आज के जमाने में कोई कुछ भी आरोप लगा देता है। फिर वो उम्मीद करेंगे कि हम उसका जवाब दें। आज मैं इसपर सफाई देना चाहूंगा’। शोएब ने कहा कि ‘जिसने भी ये खबर उठाई है, उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। पता नहीं इसके पीछे का मकसद क्या है’। उन्होंने कहा कि ‘लोग कभी-कभी आपकी खामोशी का फायदा उठाते हैं’। 

दीपिका कक्कड़ को शोएब ने किया शांत

शोएब ने खुलासा किया कि कैसे इस खबर का सबसे ज्यादा असर दीपिका पर तब पड़ा जब वह प्रेग्नेंट थीं। फिर एक्ट्रेस ने भी व्लॉग में इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बेटे रुहान की डिलीवरी के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। वो उस समय काफी परेशान थीं लेकिन शोएब ने उन्हें शांत किया। दीपिका ने साफ-सीधे शब्दों में कहा- ‘लोग इतने घटिया आरोप लगा रहे हैं जिनका कोई वजूद नहीं है। किसी के पास सबूत हैं तो मुझे भी दिखाएं’।

दीपिका ने आगे खुलासा किया कि कैसे उनके शो ‘ससुराल सिमर का’ में चाइल्ड एक्ट्रेसेस के साथ उनकी फोटो एडिट करके लोग अफवाहें फैला रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः गिरफ्तार होंगे सोनू सूद! 10 लाख रुपये के धोखाधड़ी का है मामला, लुधियाना कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 08:14 IST