अपडेटेड 5 June 2023 at 08:00 IST
मिथिला से बेटी जैसी विदाई पाकर रोने लगीं Dipika Chikhlia, बोलीं- ‘वे मुझे सीता समझते हैं, क्या करूं’
Dipika Chikhlia In Mithila:हाल ही में अरुण और दीपिका मिथिलांचल के दरभंगा पहुंचे थे जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Dipika Chikhlia In Mithila: रामायण (Ramayana) पर वैसे तो कई टीवी शो और फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन भगवान राम और माता सीता के प्रेम, समर्पण और त्याग की कहानी को जिस तरह रामानंद सागर ने पर्दे पर उतारा है, वो वाकई सराहनीय है। मर्यादा पुरुषोत्तम के किरदार में अरुण गोविल (Arun Govil) और माता जानकी के रोल में दीपिका चिखलिया ने ऐसा काम किया कि इतिहास रच दिया। यही कारण है कि देश के कई इलाकों में लोग आज भी दोनों एक्टर्स को भगवान मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं।
हाल ही में अरुण और दीपिका मिथिलांचल के दरभंगा पहुंचे थे जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने राम-सिया की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए। लोगों में दोनों सितारों को लेकर इस कदर प्यार है कि दीपिका की मिथिला से पूरे रीति-रिवाजों के साथ विदाई की गई। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें ये खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं।
जब दरभंगा पहुंचे अरुण और दीपिका
अरुण और दीपिका एक उपनयन संस्कार के लिए बिहार के दरभंगा पहुंचे थे जहां उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दीपिका ने अपने इस दौरे के कई वीडियो साझा किए हैं जिसमें लोग मिथिलांचल के पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनकी विदाई कर रहे हैं। इतना प्यार और सम्मान पाकर दीपिका की आंखें नम हो गईं। उन्हें देखकर स्थानीय लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘राम सिया राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
दीपिका ने मिथिला दौरे से दो वीडियो शेयर किए हैं। पहले वीडियो में एक महिला दीपिका को विदा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह भावुक हो गईं जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें गले लगा लिया। इसे शेयर करते हुए दीपिका कैप्शन में लिखती हैं- “पार्ट 1… मिथिला में… सीताजी की विदाई… मुझे बेटी जैसा महसूस कराने के लिए उन्होंने हर संभव काम किया… रामायण के युग में खो गई”।
इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो डाला है जिसमें अपने चाहनेवालों से विदा लेकर दीपिका कार में बैठकर जाती हुई दिख रही हैं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू होते हैं और वह लोगों को इतने प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद देती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ‘लोगों ने मुझे पानी दिया क्योंकि कहते हैं कि घर से बेटी का सूखा गला और खाली गोद नहीं जाती। वे मुझे सीता मानते हैं, क्या कहूं’। फिर वे रोने लगती हैं।
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “पार्ट 2… इतने प्यार और मासूमियत को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमेशा कर्जदार रहूंगी जैसे सीता जी और रामजी को लेकर दिलों में प्यार है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 June 2023 at 07:51 IST