अपडेटेड 19 November 2024 at 23:49 IST

असित मोदी संग विवाद पर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सफलता देख जल रहे हैं कुछ लोग'

अभिनेता दिलीप जोशी ने आखिरकार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी के साथ अपने कथित झगड़े को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी है।

दिलीप जोशी | Image: instagram

अभिनेता दिलीप जोशी ने आखिरकार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी के साथ अपने कथित झगड़े को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी है।

दिलीप ने इन खबरों को ‘पूरी तरह से झूठ’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शो की सफलता को देखकर जल रहे हैं, इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।"

अभिनेता ने कहा, "मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई को लेकर कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं, तो इससे न केवल हमें, बल्कि हमारे दर्शकों को भी दुख होता है।"

जोशी ने कहा, "यह देखकर बहुत दुख होता है कि इतने सालों से लोगों को खुशी देने वाले शो के बारे में ऐसी नकारात्मक खबर फैलाई जा रही है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं, तो हम यही समझते हैं कि यह झूठ है। ऐसी खबर या अफवाहें निराश कर देती हैं। यह वास्तव में केवल हमारे बारे में नहीं, बल्कि उन सभी फैंस के बारे में है, जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें सुनकर दुखी हो जाते हैं।

अभिनेता ने आगे कहा, "इससे पहले मेरे शो छोड़ने की भी अफवाहें उड़ी थीं, जो पूरी तरह से झूठ है और अब ऐसा लगता है कि असित भाई और शो को किसी तरह से बदनाम करने की कोशिश में एक और नई कहानी फिर से सामने आएगी।"

ऐसी बातें जब-जब सामने आती हैं, तो दुख होता है। मैं यह सोचने से खुद को रोक नहीं पाता कि क्या कुछ लोग शो की बड़ी सफलता से जल रहे हैं? मुझे नहीं पता कि इन कहानियों को फैलाने के पीछे कौन है, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं शो में हूं और प्यार और जुनून के साथ काम कर रहा हूं। मैं लंबे समय से इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा रहा हूं और मैं हमेशा इसका हिस्सा बना रहूंगा।”

लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप ने कहा, “हम सभी इस शो को बेस्ट बनाने में जुटे हुए हैं और इसके लिए एक साथ खड़े हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि मीडिया ऐसी आहत करने वाली खबरों को छापने से पहले तथ्यों की जांच कर ले। इसके साथ ही उन्होंने समर्थन करने के लिए फैंस का आभार भी जताया।

हाल ही में आई कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असित के साथ दिलीप की बहस हो गई थी और बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर उन्होंने मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी। हालांकि, ऐसी खबरें भी आईं कि असित ने उन्हें शांत क‍िया और दोनों के बीच का विवाद निपट गया।

ये भी पढ़ेंः AR Rahman से तलाक ले रहीं पत्नी, 'काफी दर्द झेलने' के बाद खत्म किया 29 साल का रिश्ता!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 November 2024 at 23:49 IST