अपडेटेड 4 February 2024 at 11:01 IST

Sonarika Bhadoria: देवों के देव महादेव एक्ट्रेस जल्द बनेंगी दुल्हनिया, शादी से पहले रखी माता की चौकी

Sonarika Bhadoria: टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया जल्द अपने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में माता की चौकी रखी गई।

सोनारिका भदोरिया की शादी | Image: instagram

Sonarika Bhadoria Wedding: टीवी की मशहूर अदाकारा सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) को अपना जीवनसाथी मिल गया है। वह जल्द अपने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर (Vikas Parashar) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन (Sonarika Bhadoria Pre-Wedding Festivities) की शुरुआत हो चुकी है जिसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं। कपल ने शादी से पहले माता की चौकी (Mata Ki Chowki) रखी थी जिसमें उनके परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल रहे।

सोनारिका भदौरिया टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं जिन्हें शो 'देवों के देव महादेव' में 'पार्वती' के रोल से अपार लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद उन्हें 'सांसें', 'इंद्रजीत', 'हिंदुत्व' और 'जादूगाडु' जैसी फिल्मों में भी काम करते देखा गया है। 

सोनारिका भदौरिया ने शादी से पहले रखी माता की चौकी 

सोनारिका भदौरिया ने अपने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से 2022 में सगाई की थी। अब दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनके शादी का जश्न शुरू हो चुका है जिसमें सबसे पहले उनके घर में माता की चौकी रखी गई थी। सोशल मीडिया पर अब पूजा की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस रेड कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके मंगेतर भी उनके साथ रेड में बखूबी साथ निभा रहे थे।

सोनारिका ने इस खास दिन पर मैरून रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था। हालांकि, फैंस की नजरें उनके ऐलीगेंट से नेकपीस पर टिक गईं। आपको बता दें कि ये वही नेकपीस है जो एक्ट्रेस ने 2022 में अपनी रोका सेरेमनी में कैरी किया था। माता की चौकी में शामिल हुए मेहमानों ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पूजा सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें कपल ने रीशेयर किया है।

सोनारिका भदौरिया ने शादी को लेकर जताई खुशी

पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो सोनारिका भदौरिया अपनी शादी को लेकर खासा उत्साहित हैं और उसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि माता की चौकी के साथ उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है और इस पहले कदम से वह काफी खुश हैं। ये पूजा मुंबई में रखी गई थी जो उनके लिए किसी शादी से कम नहीं थी।

ये भी पढ़ेंः Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: अखंड पाठ के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत, सामने आई पहली झलक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 09:52 IST