अपडेटेड 18 August 2024 at 12:14 IST

सेपरेशन के बाद दलजीत ने मिटा दी निखिल के प्यार की निशानी! शेयर की ऐसी फोटो, टूटा फैंस का दिल

Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल से अलग होने के बाद वो मैचिंग टैटू बदलवा दिया है जिसे उन्होंने शादी से पहले मिलकर बनवाया था।

दलजीत कौर और निखिल पटेल का टैटू | Image: instagram

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी भी एक बुरे मोड़ पर खत्म हुई। उन्होंने पिछले साल ही केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग सात फेरे लिए थे। हालांकि, निखिल ने शादी को मानने से इनकार कर दिया है और कहा कि तबतक उनका पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था और ये बात दलजीत भी जानती थीं। अब दलजीत कौर ने एक पोस्ट किया है जिसे देख उनके फैंस का दिल टूट जाएगा।

ये निखिल पटेल और दलजीत कौर दोनों की ही दूसरी शादी थी। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने परिवारवालों की मौजूदगी में शादी कर ली। उस दौरान, दोनों ने मैचिंग टैटू बनवाया था जिसे अब सेपरेशन के बाद दलजीत ने बदलवा दिया है। 

निखिल पटेल से सेपरेशन के बाद दलजीत कौर ने बदलवाया टैटू

शादी से पहले दलजीत कौर और निखिल पटेल ने एक जैसा टैटू बनवाया था जिस पर फिल्म क्लैपर और 'टेक 2' लिखा हुआ था। अब आज यानि 18 अगस्त 2024 को दलजीत ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें वो उसी टैटू को मॉडिफाई करवाती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘इस बार दर्द शारीरिक नहीं है’।

दलजीत कौर ने टेक 2 टैटू के जरिए दिया था खुद को दूसरा मौका

इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले यानि 7 अगस्त को दलजीत ने अपने टेक 2 टैटू को लेकर एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि यह टैटू फिर से प्यार में पड़ने और प्यार के लिए अपना देश छोड़ने की उनकी ताकत को दर्शाता है। 

उन्होंने आगे लिखा कि नौ साल के बाद मैंने यह कदम उठाया क्योंकि मैं एक परिवार बनाने और उन सभी बातों की फैंटसी में खो गई थी जिनपर यकीन करने को मुझे कहा गया। टेक 2 एक मौका था जो मैंने खुद को दिया, किसी को अपना पति कहने का। ताकि मेरा बेटा यह महसूस कर सके कि एक पिता होने पर कैसा महसूस होता है। हालांकि, दलजीत ने ये भी लिखा कि अब उन्हें पता लग चुका है कि प्यार, सम्मान और कमिटमेंट जैसी कुछ चीज नहीं होती। 

ये भी पढ़ेंः पत्नी को गुस्सा आता है, क्या उपाय है… जब विक्की ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा, गुरुजी ने दिया ऐसा जवाब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 12:14 IST