अपडेटेड 29 January 2026 at 14:36 IST

KSBKBT Spoiler: कोर्टरूम में परी को झूठा साबित कर देगा रणविजय? शांति निकेतन में लौटेगी तुलसी, अब क्या करेगी नॉयना

मौजूदा ट्रैक में जहां एक ओर रणविजय की ओर से केस लड़ रहा गौतम विरानी परी के घरेलू हिंसा को गलत साबित करता है, तो वहीं दूसरी ओर तुलसी के लिए अपनी बेटी को न्याय दिलाना मुश्किल मालूम पड़ रहा है।

KSBKBT | Image: X

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को बांधे हुए है। कहानी एक बार फिर विरानी परिवार के ईर्द-गिर्द घूम रही है। लेटेस्ट ट्रैक में गौतम विरानी की एंट्री के साथ ही जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा चल रहा है।

मौजूदा ट्रैक में जहां एक ओर रणविजय की ओर से केस लड़ रहा गौतम विरानी परी के घरेलू हिंसा को गलत साबित करता है, तो वहीं दूसरी ओर तुलसी के लिए अपनी बेटी को न्याय दिलाना मुश्किल मालूम पड़ रहा है। गौतम के आने से बेटी के पक्ष में आती बाजी पलटती नजर आ रही है, जिससे तुलसी और मिहिर परेशान हो गए हैं।

बेटी को इंसाफ दिला पाएगी तुलसी?

जी हां, अपनी ही बहन के खिलाफ रणविजय को बचाने में पूरी ताकत झोंकने के लिए गौतम परी के पहले पति को अदालत तक ले आता है। वो दलीलें देकर इस बात को साबित करने की कोशिश करता है कि परी अतीत में भी बिल्कुल इसी तरह का झूठा इल्जाम पहले अजय पर लगा चुकी है। अजय के बयान से पूरा केस रणविजय के फेवर में जाता दिख रहा है।

गौतम तुलसी-मिहिर को सुनाता है जली-कटी

दूसरी ओर, कोर्ट में हालात बिगड़ते और बेटी के खुद से दूर होने के डर से परी टूटती नजर आती है। कोर्ट रूम के बाहर गौतम तुलसी और मिहिर को खूब जली-कटी सुनाता है। यही नहीं, वो अपने पिता मिहिर पर भी कई निजी हमले करते हुए उसे गैर-जिम्मेदार पति बताने की कोशिश करता देखा गया।

अब रणविजय अपनाएगा नया पैंतरा?

आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। सभी पैंतरे अपनाने के बाद अब रणविजय परी की सबसे बड़ी कमजोरी यानी उसकी बेटी को निशाना बनाएगा। वो ये साबित करने की पुरजोर कोशिश करता दिखेगा कि परी एक अच्छी मां नहीं है। वो उसकी बेटी को सही परवरिश नहीं दे सकती।

परी के हक में आएगा फैसला?

तमाम सबूतों और गवाहों को देखने और सुनने के बाद जज रणविजय की दलीलों से प्रभावित होती दिखती है। ऐसे में फैसला परी के खिलाफ और रणविजय के पक्ष में जाता दिख रहा है। इस दौरान परी को बेटी से दूर होने का डर अंदर ही अंदर खा जा रहा है। उसके आंसू थामे नहीं थमते।

शांति निकेतन में लौटेगी तुलसी?

इन सबके अलावा गौतम तुलसी को विरानी परिवार की जिंदगी मुश्किल बना देने की धमकी देता है। हालांकि कहानी में बड़ा ट्विस्ट तो तब आता है जब तुलसी के शांति निकेतन में वापसी की बात आती है। बापजी की पोती के आने के चलते तुलसी को बुलाया जाता है। ऐसे में तुलसी एक बार फिर मिहिर की पत्नी होने का दिखावा करती दिख सकती है। दोबारा मिहिर को तुलसी के साथ देख नॉयना की हालत खराब होने वाली है। ऐसे में अब अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है।

यह भी पढ़ें: 'जवानी में बहुत लड़कियां छेड़ी होंगी...', भरे मंच पर बोले खेसारी लाल यादव, बताया कब से महिलाओं के लिए दिल में बढ़ा सम्मान- VIDEO
 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 13:47 IST