अपडेटेड 4 August 2023 at 11:32 IST
कैंसर को मात देने वाली Chhavi Mittal की नई बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द
कैंसर से जंग लड़ने के बाद अब टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को एक नई बीमारी हो गई है।
Chhavi Mittal Costochondritis: मशहूर टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ इस बीमारी से लड़ाई लड़ी और जीत गईं। हालांकि, अब एक्ट्रेस को एक और बीमारी हो गई है जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर दी है।
खबर में आगे पढ़ें-
- छवि मित्तल हुईं कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस से पीड़ित
- कैंसर के बाद एक्ट्रेस को हुई नई बीमारी
- एक्ट्रेस बोलीं- ये भी गुजर जाएगा
(छवि मित्तल को कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नामक बीमारी हो गई है, image- Chhavi Mittal instagram)
छवि मित्तल हुईं कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस से पीड़ित
छवि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर फैंस के साथ नई-नई चीजें साझा करती रहती हैं। जब एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, तब भी वह फैंस को लगातार अपना हेल्थ अपडेट दे रही थीं। इस बार, उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें Costochondritis हो गया है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी दर्द हो रहा है।
उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “नई वाली बीमारी लाई हूं मार्केट में जिसे कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस कहते हैं। फैंसी नाम है ना। यह छाती में कार्टिलेज की चोट होती है। इसका संभावित कारण रेडिएशन हो सकता है (कैंसर ट्रीटमेंट) या फिर Osteopenia के इंजेक्शन का साइड इफेक्ट। लगातार खांसी भी कारण हो सकता है जो मुझे कुछ दिन पहले हुई थी”।
उन्होंने आगे बताया कि “मुझे सांस लेते समय, या अपने हाथ या बाजू का इस्तेमाल करते समय, लेटते, बैठते, या हंसते समय… लगभग हर चीज में दर्द होता है। नहीं, मैं हमेशा इसे लेकर पॉजिटिव नहीं हूं लेकिन नेगेटिव भी मुश्किल से होती हूं। इसलिए चेस्ट को संभालते हुए मैं जिम गई जो मेरी हैप्पी प्लेस है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सब नीचे गिरते हैं लेकिन क्या फिर ऊपर उठते हैं, मैं तो उठती हूं”।
एक्ट्रेस बोलीं- ये भी गुजर जाएगा
छवि ने पोस्ट के अंत में लिखा- “उन लोगों के लिए जिन्हें ये सुनने की जरूरत है… मैं आपका दर्द कहीं ना कहीं समझ सकती हूं लेकिन आप अकेले नहीं हैं। ये भी गुजर जाएगा”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 August 2023 at 11:20 IST