अपडेटेड 10 June 2025 at 08:38 IST
‘ऐसे चरित्र पर उंगली उठाना…’; एक्स-हस्बैंड राजीव सेन की बातों से टूटा चारू असोपा का दिल, दिया मुंहतोड़ जवाब
Charu Asopa: चारू असोपा ने अपने एक्स-हस्बैंड राजीव सेन के आरोपों पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। चारू ने कहा कि उन्होंने कभी राजीव को उनकी बेटी जियाना से दूर नहीं रखा।
Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी बेटी जियाना को लेकर मुंबई से बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं। इस बात से खफा उनके एक्स-हस्बैंड राजीव सेन ने एक वीडियो बनाकर आरोप लगाया कि चारू ने उन्हें उनकी बेटी से दूर कर दिया है। अब एक्ट्रेस ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है।
चारू असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो अपनी मां और भाभी के साथ बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने होमटाउन शिफ्ट होने के फैसले का बचाव किया और बताया कि इसकी प्लानिंग वो महीनों से कर रही थीं।
चारू असोपा ने दिया राजीव सेन को मुंहतोड़ जवाब
चारू ने बताया कि उनके तलाक के समय पर उनकी बेटी डेढ़ साल की थी। उन्होंने कभी राजीव और उनके परिवार को जियाना से मिलने से नहीं रोका। उन्होंने कहा कि वो तभी मना करती थीं जब वो पहले से बाहर होती थीं या उनका पहले से कोई प्लान होता था। चारू ने कहा कि जब वो मुंबई में थीं, तो हमेशा अपनी बेटी को उसकी बुआ सुष्मिता सेन के घर ले जाती थीं। उन्होंने कभी जियाना और उसके पिता के बॉन्ड को खराब करने की कोशिश नहीं की।
उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे जब वो तलाक के बाद राजीव और जियाना के साथ दुबई ट्रिप पर गई थीं तो सबको लगा कि दोनों फिर एक हो गए हैं। हालांकि, ऐसा नहीं था। वो ना चाहते हुए भी केवल अपनी बेटी की खातिर राजीव के साथ ट्रिप पर गई थीं।
चारू ने आगे बीकानेर शिफ्ट होने पर बात की। उन्होंने कहा कि राजीव ने बोला था कि वो उनके मुंबई वाले घर का रेंट भर दिया करेंगे लेकिन ये एक्ट्रेस को मंजूर नहीं था। मुंबई में लाखों का खर्चा आता था और उससे आधी कीमत में उन्होंने बीकानेर में अपना खुद का घर खरीद लिया है। वो अपनी बेटी को एक बेहतर लाइफस्टाइल देना चाहती हैं और इसलिए मेहनत करके खुद पैसे कमाती हैं।
‘राजीव सेन को नहीं भूलना चाहिए…’
उन्होंने कहा- “किसी को ये बोल देना कि पिता से दूर कर रही है या पिता का ये बोल देना कि उन्हें बाप बनने का मौका नहीं दिया, ये मुझे ठीक नहीं लगा तो मुझे लगा ये वीडियो बनाना चाहिए।”
चारू ने आगे राजीव के आरोपों पर बात की और अपने व्लॉग में कहा- “एक इंसान जिसके साथ आपने जीवन के कुछ अहम साल गुजारे हैं, वो जब आपको कुछ भी बोल देता है कि उसने मुझे 20 साल पुराने दोस्त के साथ बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो बड़ा दुख होता है। कोई ऐसा चरित्र पर उंगली उठा देता है। वो भूल जाएं कि मैं उनकी एक्स वाइफ या उनकी बेटी की मां हूं लेकिन उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि मैं एक औरत भी हूं।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 08:38 IST