अपडेटेड 12 April 2025 at 16:07 IST

Celebrity MasterChef के विनर गौरव खन्ना का पहला Video आया सामने, बोले- जिद्द ने मुझे जीत दिलाई...

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद गौरव खन्ना का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्हें ये जीत मिली।

Gaurav Khanna | Image: Instagram

Celebrity MasterChef Winner Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन एक इमोशनल और शानदार फिनाले के साथ अपने अंजाम पर पहुंचा। टॉप 5 फाइनलिस्ट्स के लिए यह आखिरी एपिसोड (11 अप्रैल) बेहद खास रहा। उन्होंने अपनी आखिरी डिश पूरी लगन और मेहनत से प्रेजेंट की। लेकिन टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना बाजी मार गए। वो जो के पहले विनर बन चुके हैं। विनर बनने के बाद गौरव का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने यह जीत हासिल की है।

शो जीतने के बाद गौरव खन्ना का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वो अपनी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जर्नी के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिजेक्ट की गई डिश से लेकर तारीफों तक पहुंचना आसान नहीं था। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी।

फर्श से अर्श तक का सफर पूरा हुआ- गौरव

वीडियो में गौरव खन्ना कहते हैं- 'सेलिब्रिटी मास्टशेफ का पहला सेलिब्रिटी विनर बनना मेरे लिए सपने जैसा है। बहुत ही उम्दा जर्नी रही है। जैसे शेफ रणवीर अक्सर शो में कहते रहे हैं कि फर्श से अर्श तक का सफर, वो सच में पूरा हो गया है। अनइटएबल डिश से लेकर अनबिटेबल परफॉर्मेंस तक पहुंचना आसान नहीं था। मैंने इससे पहले भी कहा था कि अब मैं अनबिटेबल के बाद अनस्टॉपेबल बनना चाहता हूं।'

'ट्रॉफी जीतने में मेरी जिद्द काम आई'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि घरवालों के आशीर्वाद, फैंस के प्यार और भगवान की कृपा से ट्रॉफी हमारे घर ही आई है। मेरी मम्मी बचपन से कहती थीं कि मैं बहुत जिद्दी हूं। लेकिन आज वही जिद्द काम आई है। जब मैंने अपनी मांग को फोन कर बताया कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है तो वो बेहद खुश हुईं। वहीं मेरी वाइफ ने कहा कि अब घर पर खाना मुझे ही बनाना पड़ेगा। कहीं न कहीं खुशी और डर दोनों है कि अब घर के किचन में फंसने वाला हूं। जिस दिन काम से फ्री रहूंगा उस दिन घर का खाना बनाना मेरे जिम्मे होगा। यहां तो फराह खान ने बड़े ही सलीके से मेरी बनाई डिश टिश्यू में निकालकर रखी थी,, जब उन्हें पसंद नहीं आया था तो। अगर खाना खराब बना तो घर वाले कैसे रिएक्ट करेंगे पता नहीं।'

अनुपमा में नजर आए थे गौरव खन्ना

बता दें कि गौरव खन्ना ने पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में अनुज का किरदार अदा किया था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। शो में उनके साथ रुपाली गांगुली थी, दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, शो में 15 साल के लीप के बाद मेकर्स ने अनुज का ट्रैक खत्म कर दिया था। खैर, गौरव की सेलिब्रिटी मास्टशेफ की जीत ने उनके चाहनेवालों को खुश कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: 'ये सब छोड़ो, नीचे चलो', सैफ अली खान पर हमले के वक्त क्या-क्या बोल रही थीं करीना कपूर; चार्जशीट में खुले कई राज
 

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 16:01 IST