अपडेटेड 18 June 2025 at 12:21 IST
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की लौटी उम्मीद, डेढ़ साल बाद बढ़े बाल; एक्ट्रेस बोलीं- बता नहीं सकती कितना...
कैंसर सर्वाइवर हिना खान की सेहत धीरे-धीरे ठीक हो रही है। कीमोरेथेपी के दौरान मुंडवाए बाल भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी झलक दिखाई है।
Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान की कैंसर से जंग अब भी जारी है। ब्रेस्ट कैंसर फाइटर हिना खान इस मुश्किल वक्त में भी अपनी खुशी का जरिया ढूंढ लेती हैं। इस बात का सबूत उनकी एक लेटेस्ट पोस्ट है जिसमें वो बालों की नन्हीं चोटी बनाकर बेहद खुश नजर आईं।
दरअसल, बात सिर्फ चोटी की नहीं है। करीब डेढ़ सालों के बाद हिना खान के बाल इतने बढ़े हैं कि वो अपने बालों को पिगटेल में स्टाइल कर पा रही हैं। ये बात एक्ट्रेस के लिए किसी जीत की तरह है। उन्होंने पिगटेल में अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर कर खुशी जाहिर की है।
'उफ्फ ये छोटी छोटी खुशियां...'- हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने दो नन्ही चोटी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें उनकी खुशी देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'डेढ़ साल बाद अपने बालों की चोटी बांधी... बता नहीं सकती कितना… मुझे वो हेयर फ्लिप बहुत याद आए... इंतजार कर रही हूं... वन जे एट ए टाइम... उफ्फ ये छोटी छोटी खुशियां...' इसके लिए उन्होंने हैशटैग यूज करते हुए अपना ग्रेटिट्यूड शो किया।
हिना ने मुंडवाए थे बाल
गौरतलब है कि हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के तीसरी स्टेज से जूझने की बात का खुलासा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये किया था। हिना कीमोरेथेपी और बाकी ट्रीटमेंट ले रही थीं। वो कैंसर के इलाज के दौरान अपनी मुश्किल जर्नी के बारे में समय-समय पर फैंस संग जानकारी शेयर करती रही हैं। हिना ने बताया था कि कीमोथेरिपी के दौरान उनके बाल झड़ने लगे थे जिसके बाद उन्होंने अपने बाल मुंडवा लिए थे। इसके बाद उन्होंने अपने ही बालों की विग बनवाईं। उन्हें कई मौकों पर विग को पहनते देखा गया है।
पटरी पर लौट रही एक्ट्रेस की जिंदगी
बता दें कि हिना खान की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। एक्ट्रेस अपनी हिम्मत और पॉजिटिविटी से लोगों को प्रेरित कर रही है। हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रजिस्टर्ड मैरिज कर ली। शादी के बाद न्यूली वेड कपल रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में पहली बार साथ दिख रहे हैं।
कैसे शुरू हुई हिना-रॉकी की लव स्टोरी?
हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। इस शो में हिना अक्षरा का किरदार अदा कर रही थीं, जबकि रॉकी शो में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 12 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद गुपचुप शादी रचा ली।
यह भी पढ़ें: कभी की घुड़सवारी तो कभी बछड़ों को दुलारा... ग्लैमर छोड़ ये कहां पहुंच गईं जैकलीन फर्नांडिज? PHOTOS वायरल
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 12:17 IST