अपडेटेड 24 July 2024 at 18:35 IST

कैंसर से जूझ रही Hina Khan को यहां से मिल रही ताकत...बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शॉपिंग बनी सुर्खियां

हिना को स्पेशल फील कराने के लिए रॉकी कभी उनके लिए खुद अपने हाथ से खाना बना रहे हैं, तो कभी उन्हें शॉपिंग पर लेकर जा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


हिना खान की ताकत बने रॉकी | Image: Instagram

Hina Khan with Boyfriend Rocky: हिना खान इस समय अपनी जिंदगी के मुश्किल फेज से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Breast Cancer Battle) का शिकार हैं और उनका इलाज चल रहा है। इन मुश्किल हालातों में कुछ खास लोग उनके साथ पूरी ताकत से खड़े हैं, जिसमें उनकी मां के साथ बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल (Rocky Jaiswal) भी शामिल हैं।

हिना काफी लंबे समय से रॉकी को डेट कर रही हैं। दोनों ने अबतक शादी नहीं की, लेकिन हिना के फैंस जानते हैं कि उनका रिश्ता कितना स्ट्रॉन्ग है। दोनों हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ निभाते नजर आए हैं। ऐसे में अब जब हिना मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, तो रॉकी इस हालातों में उनका पूरा पूरा साथ निभा रहे हैं।

हिना को स्पेशल फील कराने के लिए रॉकी कभी उनके लिए खुद अपने हाथ से खाना बना रहे हैं, तो कभी उन्हें शॉपिंग पर लेकर जा रहे हैं।

शॉपिंग पर बॉयफ्रेंड संग निकली हिना

बीते दिन हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसे देख समझ आ रहा है कि हिना अपने बॉयफ्रेंड के साथ शॉपिंग पर निकली हैं। मिरर सेल्फी में हिना और रॉकी ब्लैक कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आए। इस फोटो को शेयर करते हुए हिना ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग के दौरान रॉकी के सपोर्ट और प्यार के लिए उन्हें शुक्रिअदा किया और उन्हें अपनी ताकत बताया।

हिना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "तुम बेस्ट हो। अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे। मेरी ताकत।"

...जब रॉकी ने हिना के लिए अपने हाथ से बनाया खाना

इससे पहले रॉकी जायसवाल भी अपनी लेडी लव के लिए एक पोस्ट शेयर करते नजर आए थे। साथ ही उन्होंने हिना के लिए प्यार भरा नोट भी लिखा। रॉकी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पार्टनर के लिए अपने हाथ से खाना पकाया था। रॉकी ने कैप्शन में लिखा, "जब तुम मुस्कुराती है तो रोशनी तेज हो जाती है। जब तुम खुश होती है तो जिंदगी का मतलब समझ आता है। जब तुम मेरे साथ होती है, मैं और भी ज्यादा जी लेता हूं। जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं.. इससे ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता।"

11 सालों से डेट कर रहे हैं हिना और रॉकी

जान लें कि हिना और रॉकी के रिलेशनशिप को 11 साल हो गए हैं। बताया जाता है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान ही हिना और रॉकी की मुलाकात हुई और यहीं से इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। 'ये रिश्ता...' में रॉकी वहां सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे।  नेशनल टेलीविजन पर दोनों अपने प्यार का इजहार भी करते नजर आ चुके हैं।

हिना और रॉकी की शादी को लेकर भी बीच-बीच में सवाल उठते रहते हैं। दोनों अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। एक इंटरव्यू में शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर रॉकी ने कहा था कि वो हिना के साथ लिव-इन में रहकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि एक सामाजिक टैग के लिए दोनों शादी करने में विश्वास नहीं रखते। हिना भी इसी तरह की बात कह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि हम दोनों मानसिक रूप से पति-पत्नी की तरह हैं, इसलिए दिखावे की कोई जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Breast Cancer: कीमोथेरेपी के बाद काम पर लौटीं हिना खान, यूं छिपाए निशान; लोग बोले- तुम चैंपियन हो…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 18:35 IST