अपडेटेड 22 October 2025 at 10:02 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो में होगा बिल गेट्स का कैमियो? एक-दो नहीं, बल्कि इतने एपिसोड्स में दिखेंगे माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांक्षी तंवर और किरण करमरकर के बाद अब शो में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स नजर आने वाले हैं।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स से शो की कहानी मजेदार होती जा रही है। आलम ये है कि शो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब हो रहा है। इस बीच खबर है कि शो में बिल गेट्स कैमियो करने वाले हैं।
हाल ही में शो में 'कहानी घर-घर की' पॉपुलर जोड़ी पार्वती उर्फ सांक्षी तंवर और ओम उर्फ किरण करमरकर नजर आए थे। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि वो सिर्फ झलक भर नहीं, बल्कि पूरे तीन एपिसोड्स में दिखेंगे।
स्मृति ईरानी-बिल गेट्स के बीच वीडियो कॉल
शो के लेटेस्ट एपिसोड में स्मृति ईरानी और बिल गेट्स के बीच वीडियो कॉल होगी। जी हां, खबरें हैं कि बिल गेट्स और स्मृति ईरानी ने एक सेग्मेंट भी शूट कर लिया है। जो कि 24 और 25 अक्टूबर को ऑन एयर होगा। बता दें कि मंगलवार के एपिसोड में एक अमेरिकी मेहमान की ओर इशारा करते हुए पहला टीजर किया गया था।
किस विषय पर आधारित होंगे एपिसोड?
शो से जुड़े सूत्र के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित ट्रैक शूट किया है। इस एपिसोड को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से जुड़कर बनाया गया है। जान लें कि ये संस्था असल में भी इसी दिशा में काम करती है। शो के निर्माता और स्मृति ईरानी का मकसद इस शो को सिर्फ एंटरटेनमेंट तक ही न सीमित करके, समाज में जागरूकता फैलाने का जरिया बनाना है।
दर्शकों की बढ़ी एक्साइटमेंट
इस खबर से शो के दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ गई है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बिल गेट्स की एंट्री शो की टीआरपी में क्या बदलाव लेकर आती है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 10:02 IST