अपडेटेड 24 October 2025 at 07:45 IST
‘गोपी बहू से बात कराओ…’; Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में दिखे बिल गेट्स, तो लोगों ने दिए ऐसे मजेदार रिएक्शन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कैमियो किया है जिसे देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने धमाकेदार एंट्री की है। उन्होंने एकता कपूर के आइकॉनिक टीवी शो के दूसरे सीजन में कैमियो किया है जिसमें वो स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी विरानी से बात करते नजर आ रहे हैं।
बिल गेट्स के कैमियो का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो ‘नमस्ते तुलसी जी, जय श्री कृष्णा’ कहते नजर आ रहे हैं। लोग उन्हें हिंदी में इस तरह बात करते देख फूले नहीं समा रहे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसपर लोग काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में दिखे बिल गेट्स
ये वीडियो खुद स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहां बहुत से लोग वीडियो को देख गर्व जता रहे हैं तो कुछ लोगों ने मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा- ‘क्या मल्टीवर्स है’ तो दूसरा कमेंट करता है- ‘कभी माइक्रोसॉफ्ट भी कभी मैक्रोहार्ड था’।
एक यूजर ने ये तक लिख दिया- ‘क्या कोई मीटिंग का लिंक दे सकता है’। एक यूजर ने बड़ा मजाकिया कमेंट किया है। उसने लिखा- ‘बिल गेट्स को गोपी बहू के विंडो लैपटॉप को साबुन से धोने पर रिएक्ट करना चाहिए’। एक यूजर लिखता है- ‘बिल गेट्स इन डेली सोप। माइक्रोसॉफ्ट से मिला ड्रामा’।
खास मकसद से बिल गेट्स ने किया कैमियो
स्टार प्लस ने बिल गेट्स के कैमियो का एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा- “इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के बीच एक नया रिश्ता जुड़ रहा है- सेहत का, संवेदना का और बदलाव का। और इस कहानी में जुड़े हैं दुनिया के सबसे बड़े चेंजमेकर बिल गेट्स”।
आगे लिखा है- “एक सोच के साथ… हर मां और हर बच्चा रहे सुरक्षित और स्वस्थ। दो अलग दुनियां, एक ही मकसद के साथ… मां और बच्चे की सेहत, हर घर तक पहुंचानी है”। दरअसल, शो में बिल गेट्स अपनी फाउंडेशन के बारे में बात करते नजर आए। शो में वो और तुलसी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाते दिख रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 07:45 IST