अपडेटेड 28 November 2021 at 17:25 IST

BiggBoss 15: एलिमिनेट होने के बाद अपने घर पहुंचे जय भानुशाली, पत्नी को गले लगाकर हुए इमोशनल

टीवी के पॉपुलर होस्ट जय भानुशाली का सफर ‘बिगबॉस 15’ से खत्म हो चुका है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

टीवी के पॉपुलर होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का सफर ‘बिगबॉस 15’ (BiggBoss) से खत्म हो चुका है। अभिनेता इसी हफ्ते घर से एलिमिनेट हुए थे। महीनों के बाद परिवार से मिलने की खुशी अलग ही होती है। जय भानुशाली 2 महीने घर में बिताने के बाद आखिरकार अब अपने घर लौटे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस उनके एलिमिनेशन से नाराज भी हैं, तो कई खुशी भी जाहिर कर रहें हैं कि फाइनली जय अपने घर वापस जाएंगे। क्योंकि वो बिगबॉस (BB15) के घर में भी अपनी बेटी तारा और परिवारवालों को काफी मिस कर रहे थे। शो के दौरान अपनी लाडली को याद कर जय फूट-फूट कर रो भी चुके हैं। 

ये भी पढ़ें : करिश्मा तन्ना ने मंगेतर वरुण बंगेरा के साथ शेयर की पहली तस्वीर, एकता कपूर ने शादी की खबरों पर लगाई मुहर

‘बिगबॉस 15’ से अपनी जर्नी खत्म कर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) सीधे अपने घर पहुंचे हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है। इसी बीच एक वीडियो (Jay Bhanushali Video) भी सामने आ रहा है, जिसमें अभिनेता की घर वापस आने की एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। दरअसल वीडियो में जयपनी पत्नी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लंबे समय के बाद मिलने पर माही विज भी काफी खुश दिख रही हैं। कपल का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान जय की पत्नी माही थोड़ी इमोशनल हो जाती हैं। बता दें कि शो के दौरान अक्सर जय अपने परिवार और बेटी तारा को मिस करते हुए नजर आते थे।  

बिगबॉस के घर में उनका इन्वाल्वमेंट कम रहने की वजह से ही वो बेघर हुए हैं। हालांकि इसे लेकर उन्होंने सफाई भी दी थी कि वो अपनी 6 महीने की बेटी तारा को याद करते-करते हुए काफी भावुक हो जाते हैं और गेम पर फोकस नहीं कर पाते। खैर अभिनेता आखिरकर अपनी बेटी तारा और परिवार के पास लौट हो चुके हैं। तारा के अलावा अभिनेता और उनकी पति माही ने दो बच्चों को गोद भी लिया हुआ है, जो उनके साथ ही रहते हैं।

ये भी पढ़ें : घर की बालकनी में मोनालिसा ने साड़ी में कराया फोटोशूट, तस्वीर शेयर कर दिए खुश रहने के टिप्स

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 28 November 2021 at 17:09 IST