अपडेटेड 23 July 2024 at 09:53 IST

Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका के इंटिमेट वीडियो पर बवाल! शिवसेना MLC की शिकायत के बाद बंद होगा शो?

Bigg Boss OTT 3: शिवसेना की एमएलसी मनीषा कायंदे ने 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 3 को बैन करने की मांग की है। उन्होंने मुंबई पुलिस से एक्शन लेने को कहा है।

'बिग बॉस ओटीटी' 3 के खिलाफ शिवसेना MLC | Image: instagram

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 3 को लेकर आए दिन कोई ना कोई नया विवाद खड़ा हो रहा है। इस सीजन की सबसे कंट्रोवर्शियल जोड़ी अरमान मलिक और कृतिका मलिक (Armaan Malik and Kritika Malik) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अब शिवसेना की एमएलसी मनीषा कायंदे (Manisha Kayande) ने मुंबई पुलिस से शिकायत कर 'बिग बॉस ओटीटी' 3 को बैन करने की मांग की है।

शिवसेना सचिव और प्रवक्ता और एमएलसी की सदस्य डॉ. मनीषा कायंदे ने 'बिग बॉस ओटीटी' 3 के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग करते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर से संपर्क किया है।

'बिग बॉस ओटीटी' 3 के खिलाफ शिवसेना एमएलसी की शिकायत

बीते कुछ दिनों से अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कथित तौर पर इन्टिमेट होते नजर आ रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि ये वीडियो एडिटिड है तो बहुत से लोगों ने इस हरकत के लिए शो के मेकर्स और कपल को जमकर लताड़ लगाई है। अब इस वीडियो को “अश्लील” बताते हुए मनीषा कायंदे मुंबई पुलिस के पास पहुंच गई हैं।

मनीषा कायंदे ने एएनआई से बात करते हुए दावा किया है कि 'बिग बॉस ओटीटी' 3 के एक एपिसोड में ‘वल्गर कंटेंट’ फैलाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘फिलहाल बिग बॉस की शूटिंग चल रही है और इस बार एक मशहूर यूट्यूबर ने भी हिस्सा लिया है’। मनीषा ने आगे कहा कि ‘उसने शो में अश्लीलता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं और जो सीन्स दिखाए जा रहे हैं, उसके लिए हमने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है’। 

मनीषा कायंदे ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

शिवसेना नेता ने बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस को शिकायत करते हुए एक लेटर भी दिया है। उन्होंने सवाल किया कि “रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता का यह पब्लिक डिसप्ले कहां तक ​​सही है। यह युवाओं को भी बिगाड़ता है। हम केंद्र में सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे। हम उनसे संसद के इस चालू सत्र में ओटीटी प्लेटफार्मों पर कानून लाने का अनुरोध करेंगे। हमने उनसे एक्टर्स और शो के CEO को भी गिरफ्तार करने के लिए कहा है”।

ये भी पढ़ेंः जब बीच इवेंट में जैस्मिन को दिखना हुआ बंद, लगाना पड़ा काला चश्मा, टीम की मदद से चल पाईं, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 09:53 IST