अपडेटेड 31 October 2025 at 17:27 IST
Bigg Boss 19: अमाल मलिक नहीं फिर किसका निकला स्वेटर? जिसे लेकर तान्या-मालती में छिड़ी जंग
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अमाल के स्वेटर को लेकर तान्या और मालती में लगातार नोकझोंक देखने को मिल रही है। लेकिन अब एक और नया ट्विस्ट सामने आया है, जिसमें पता चला है कि ये स्वेटर असल में किसी और का है।
Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा और एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिल रहा है। अब शो में अमाल मलिक का स्वेटर एक बड़ा मुद्दा बनता हुआ दिखाई दे रहा है। तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच इस स्वेटर को लेकर नोकझोंक लगातार जारी है। कभी तान्या उसे पहन लेती हैं, तो कभी मालती उसे अपना बताती हैं। लेकिन अब एक नया मोड़ आ गया है, जिसमें पता चला है कि असल में मुद्दा बनाने वाला स्वेटर तो किसी और का ही है।
जीशान कादरी का निकला स्वेटर
दरअसल, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम और 'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंट जीशान कादरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसमें साफ किया है कि घर में जिस स्वेटर को लेकर तान्या और मिताली के बीच झगड़ा हो रहा है, वो उनका है, अमाल मलिक का नहीं है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘दोनों लड़कियां सोच रही हैं कि ये अमाल मलिक का स्वेटर है, लेकिन मैं क्लियर करना चाहता हूं – ये मेरा है। मालती और तान्या, प्लीज वापस कर दो। दिल्ली में ठंड बढ़ रही है, मुझे वहां जाना है।’
फैंस ने भी किए मजेदार कमेंट
जैसे ही जीशान का बयान सामने आया, फैंस ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'जीशान भाई स्वेटर चाहते हैं, ड्रामा नहीं।' दूसरे ने कहा, 'उस स्वेटर ने पूरे सीजन से ज्यादा ड्रामा देखा है।' कई फैंस ने तान्या के फैशन सेंस की तारीफ की तो कुछ ने मजाक में कहा कि अब शो में ‘स्वेटर टास्क’ होना चाहिए।
अब कौन हो सकता है घर से बेघर?
बता दें, जीशान कादरी पहले ही शो से बाहर हो चुके हैं। हाल ही में नेहल चुडासमा और बसीर अली भी एविक्ट हो चुके हैं। अब सभी की नजर इस हफ्ते के एविक्शन पर है कि कौन घर से बाहर होगा और कौन रहेगा फाइनल रेस में। इस हफ्ते अशनूर और अभिषेक की गलती की वजह से पूरे घर के लोग नॉमिनेट हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 17:27 IST