अपडेटेड 3 September 2025 at 08:29 IST
Bigg Boss 19: 'तुम फेक हो और...', 'बिग बॉस' हाउस में झूठ का पुलिंदा बांध रहीं तान्या मित्तल? EX- बॉयफ्रेंड ने खोली पोल-पट्टी, लगाए कई इल्जाम
'बिग बॉस 19' की सबसे बड़बोली कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का लगातार अपनी लग्जरी लाइफ का बखान करना अब लोगों को इरिटेट करने लगा है। ऐसे में अब उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड सामने आए हैं जिन्होंने उन्हे नकली बता डाला है।
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' हाउस में अपनी एंट्री के वक्त से सुर्खियों में आई तान्या मित्तल घरवालों के अलावा बाहरी लोगों के बीच भी चर्चा में बनी हुई हैं। जब से वो घर में आई हैं तभी से अपनी लग्जरी लाइफ का बखान कर रही हैं। इन सबके भी अब उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी पोल-पट्टी खोली है।
बड़बोली तान्या मित्तल की बड़ी-बड़ी बातें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। कुछ लोग उन्हें बिग बॉस की सबसे फेक पर्सनैलिटी बता रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हें फेक कंटेंस्टेंट का भी टैग मिला है। अब इंफ्लुएंसर तानिया मित्तल के कथित एक्स बॉयफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने एक वीडियो शेयर कर उनके खिलाफ जहर उगला है। यहां तक कि उन्होंने तान्या को नकली और बनावटी तक करार दिया।
तुम नकली हो इसलिए नहीं टिकी दोस्ती- EX-BF
बलराज सिंह ने तान्या की हाई-मेंटेनें लाइफ को झूठा बताया। उन्होंने अपने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'हमारी दोस्ती इसलिए नहीं टिकी क्योंकि तुम नकली हो। तुम्हारी सबसे बड़ी दिक्कत संतुष्टि है। अगर तुम्हें किसी से कुछ कहने का मन करता है तो तुम उससे दोस्ती कर लेती हो। अपनी संतुष्टि के लिए तुम उससे कह देती हो और फिर बाद में उसे छोड़ देती हो।'
'असलियत सामने आने वाली है तान्या…'
इतना ही नहीं, बलराज ने तान्या मित्तल के उस दावे पर भी तीखा तंज कसा जिसमें उन्होंने सिर्फ चांदी के बोतल में पानी पीने की बात कही थी। बलराज कहते हैं, 'ऐसा नहीं है। उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में भी पानी पिया है और गिलास में भी। हंसी-मजाक में आपने बोला, ठीक है। लेकिन आपकी असलियत सामने आने वाली है।'
बलराज ने वीडियो में कहा कि अगर उन्हें गेम में आगे तक जाना है तो उन्हें अपनी रियल इमेज बाहर निकालनी होगी।
तान्या मित्तल के बारे में
बता दें कि तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर हैं जो ग्वालियर की रहने वाली हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि उन्होंने घर बैठकर यूट्यूब से इंग्लिश सीखी और अपनी स्कूल की किताबें पढ़ीं। इसके बाद खुद को सुंदर भी बनाया। 18-20 किलो वेट लॉस करने के बाद इंडिया को रिप्रेजेंट किया। जो भारत को 12 सालों से नहीं मिला था उस'मिस एशिया' का खिताब जीता।
उनका कहना है कि उन्होंने ग्रेजुएशन नहीं किया है और इस बात पर उन्हें गर्व महसूस होता है। उनके मुताबिक, उनका बिजनेस 1.5 से 2 करोड़ सालाना कमाता है। साथ ही 26,000 स्क्वेयर फीट की फैक्ट्री भी खरीदी है। इसमें 300 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और वो 200 से ज्यादा बच्चों की एजुकेशन स्पॉन्सर हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 08:29 IST