अपडेटेड 8 December 2025 at 17:47 IST
Bigg Boss 19 की ट्रॉफी और प्राइज मनी के साथ गौरव खन्ना को मिलीं ये बड़ी चीजें, लिस्ट में क्या-क्या शामिल
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें कई बड़ी चीजें भी मिली हैं।
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का सफर खत्म हो चुका है और इस बार ट्रॉफी टीवी स्टार गौरव खन्ना ने उठाया है। ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने उन्हें विनर अनाउंस करते हुए बताया कि गौरव ने न सिर्फ ट्रॉफी और प्राइज मनी जीती, बल्कि पूरे सीजन के दौरान कई बड़े रिवार्ड्स अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं कि इस शो ने गौरव की झोली में क्या-क्या भर दिया।
ब्रांड-न्यू लग्जरी कार मिली
सीजन के दौरान हुए एक स्पॉन्सर टास्क में घरवालों ने गौरव खन्ना को सबसे ज्यादा वोट दिए थे। टास्क जीतते ही उन्हें सिट्रोएन की ब्रांड न्यू लग्जरी कार गिफ्ट की गई, जो शो का सबसे बड़ा स्पेशल रिवॉर्ड माना गया है।
मोस्ट स्टाइलिश कंटेस्टेंट का खिताब
गौरव खन्ना को घर में ‘मोस्ट स्टाइलिश कंटेस्टेंट’ का खिताब भी जीता था। इस खिताब के साथ उन्हें फ्लिपकार्ट की तरफ से 1.5 लाख रुपये का एक्सक्लूसिव वाउचर मिला, जिसे वे अपनी पसंद का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
डेन्यूब की लग्जरी क्रूज पार्टी
शो के स्पॉन्सर डेन्यूब ने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स से वादा किया था कि उन्हें दुबई में लग्जरी क्रूज पार्टी का एक्सेस मिलेगा। गौरव, बतौर विनर, इस स्पेशल पार्टी का हिस्सा बनने के लिए जब भी दुबई जाएंगे, उन्हें खास पासेस मिले हैं।
गौरव ने शो से की कितनी कमाई?
रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव की बिग बॉस फीस 17.5 लाख रुपये हर वीक की थी। 15 हफ्तों के सफर में उन्होंने सिर्फ फीस के तौर पर 2.62 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जोड़कर उनकी कुल कमाई लगभग 3.12 करोड़ रुपये पहुंच गई। ट्रॉफी, पैसा, स्टाइल अवॉर्ड, ब्रांडेड कार और क्रूज पार्टी इन सबके साथ गौरव का बिग बॉस 19 सफर किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं रहा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 17:47 IST