अपडेटेड 14 September 2025 at 15:55 IST
Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' पर फराह खान ने दिखाया जलवा, जानें किसकी-किसकी लगाई क्लास?
Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' पर फराह खान ने घरवालों की क्लास लगाई। उनके आते ही घर का पूरा माहौल बदल गया।
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ का पहला एपिसोड बेहद खास रहा। नई होस्ट फराह खान ने आते ही कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई है। बसीर अली से लेकर नेहल चुडासमा और कुनिका सदानंद तक, कई कंटेस्टेंट्स को उन्होंने आइना दिखाया है। वहीं, शो में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की एंट्री ने तो घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया है।
बसीर अली को सुनाई खरी-खरी
इस हफ्ते फराह खान ने ‘वीकेंड का वार’ होस्ट किया। फराह ने आते ही शो का माहौल बदल दिया और कंटेस्टेंट्स को सख्त अंदाज में उनकी गलतियां याद दिलाईं। उन्होंने सबसे पहले बसीर अली को उनके ‘Shit Contenstant’ वाले बयान पर फटकार लगाई। फराह ने कहा कि बिग बॉस में आने वाला कोई भी कंटेस्टेंट छोटा या कम नहीं है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए सभी से मिलकर बसीर को माफी भी मंगवाई।
नेहल चुडासमा पर भड़कीं फराह
कैप्टेंसी टास्क के दौरान वुमन कार्ड खेलने यूज करने के लिए फराह ने नेहल चुडासमा की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को बेवजह बड़ा बनाया गया था। फराह ने साफ कहा कि अमाल को हिट करना उनकी बड़ी गलती थी और फेमिनिज्म के नाम पर ऐसे कदम समाज को पीछे ले जाते हैं। इसके साथ ही नेहल को रियलाइज कराया कि अमाल को उन्होंने भी हिट किया था।
नीलम, तान्या और कुनिका में क्लैश
इस वीकेंड का वार सिर्फ क्लास तक ही सीमित नहीं रही है। शो में अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहुंचे थे, उन्होंने एक गेम के जरिए नीलम गिरी से कई सवाल पूछे। इस दौरान नीलम ने तान्या पर दोस्ती में धोखा देने का आरोप लगाए, वहीं कुनिका पर उन्होंने अपनी गलतियां न मानने का तंज कसा।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 15:55 IST