अपडेटेड 18 October 2025 at 08:47 IST
Bigg Boss 19: ‘मैं बाप हूं…’; अमाल की हरकत पर शर्मिंदा हुए पिता डब्बू मलिक, फूट-फूटकर रोए, सलमान ने भी लगाई क्लास
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने 'वीकेंड का वार' का प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें सलमान खान अमाल मलिक की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। एपिसोड में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी आएंगे।
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ में ये हफ्ता काफी स्ट्रेसफुल रहा। अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच हुई बहस इस हद तक पहुंच गई कि सिंगर उनकी मां तक को बीच में घसीट लाए। अब मेकर्स ने ‘वीकेंड का वार’ का एक प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें सलमान खान उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। एपिसोड में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी आएंगे।
अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच हुआ झगड़ा सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। लड़ाई के दौरान कंपोजर ने फरहाना से कह दिया था- ‘तू और तेरी मां दोनों बी-ग्रेड हैं’। इसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अमाल को फटकार लगानी शुरू कर दी है।
सलमान खान ने लगाई अमाल मलिक की क्लास
प्रोमो में दिख रहा है कि ‘वीकेंड का वार’ में सलमान काफी आगबबूला लग रहे हैं। अमाल के इस घटिया कमेंट पर सुपरस्टार अपना आपा खो बैठे। वो अमाल से कहते हैं- ‘रोजी रोटी ऊपरवाले ने दी है। किसी की प्लेट छीनने का हक आपको किसने दिया। अमाल फरहाना की मां पर गए। आपको क्या लगता है वो जस्टिफाइड था, आप सही हो?’ इस पर सिंगर कहते हैं- ‘मैं काफी ट्रिगर हो गया था’।
अमाल मलिक के पिता हुए इमोशनल
इस बार ‘वीकेंड का वार’ में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक को भी बुलाया गया था। उन्होंने कहा- ‘मैं बाप हूं और तुम्हें ये कहने आया हूं कि लड़, झगड़ लेकिन अपनी जुबां को अंडर द बेल्ट मत जाने दे बेटा। मेरे माथे पर मत लिख कि तू इस तरह से बिहेव करेगा’।
क्यों भिड़े अमाल मलिक और फरहाना भट्ट?
ये पूरा झगड़ा शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क से जिसमें सभी कंटेस्टेंट के लिए उनके घर से चिट्ठी आई थी। जहां सभी घरवालों ने चिट्ठी देने के लिए अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़ दी, वही फरहाना के पास नीलम गिरी की चिट्ठी थी। उन्होंने कैप्टेंसी के लिए नीलम को उनके घरवालों का खत नहीं दिया जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट फरहाना के खिलाफ हो गए। तभी अमाल भी भड़क उठे और उन्होंने फरहाना से खाने की प्लेट छीन ली। ऊपर से उनकी मां को लेकर भी आपत्तिजनक कमेंट किया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 08:47 IST