अपडेटेड 8 October 2025 at 10:49 IST

'एहसान फरामोश' है एल्विश यादव, Bigg Boss 19 में क्यों फूटा शहबाज गिल का गुस्सा?

Bigg Boss 19: एल्विश यादव पर शहबाज गिल का गुस्सा फूटा है। उन्होंने उनपर धोखा देने का दावा किया है।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss 19 | Image: X

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नया ड्रामा और ट्विस्ट का तड़का देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में जबरदस्त हलचल नजर आई। खास तौर पर जब शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव पर गुस्सा निकाला। उन्होंने उन्हें एहसान फरामोश भी कह दिया। अब सोशल मीडिया पर शहबाज का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि सिंगर का गुस्सा एल्विश यादव पर क्यों फूटा?

नॉमिनेशन के बाद हिला घर का माहौल

‘बिग बॉस 19’ में इस बार नॉमिनेशन टास्क को भूत बंगले में बदल दिया गया। घरवालों के बीच शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा काफी चर्चा में रहे। टास्क के दौरान उन्होंने एल्विश यादव पर पुरानी नाराजगी जाहिर करते हुए कई बड़े खुलासे कर दिए। वह एल्विश यादव की सेवा करने और कपड़े देने के बारे में बता करते हैं। फिर वह कहते हैं कि उसने, शहबाज को धोखा दे दिया।

क्यों फूटी गुस्सा?

एल्विश यादव के बारे में बात करते हुए शहबाज बदेशा कहते हैं, 'एल्विश हमारे घर आता था। जब भी आता, हम उसकी पूरी सेवा करते थे। हमने उसे डिजाइनर कपड़े तक दिए। फिर भी उसने बाहर जाकर मृदुल का सपोर्ट किया। शहनाज ने दोनों के लिए बोला था, लेकिन एल्विश ने एकतरफा मृदुल के लिए वोट मांग लिए। अब मुझे देखकर उसकी चुभ गई।' उनके द्वारा दिया गया ये बयान अब फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।

 

मृदुल तिवारी से हुआ था मुकाबला

बता दें, शो में आने से पहले शहबाज गिल और यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बीच वोटिंग कराई गई थी। दर्शकों ने मृदुल को ज्यादा वोट देकर बिग बॉस के घर में एंट्री दिला दी थी। जिसके बाद उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के प्रीमियर एपिसोड में एंट्री मिली। वहीं शहबाज कुछ हफ्तों बाद वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में पहुंचे और तब से लगातार सुर्खियों में हैं।

वीकेंड का वार में आए थे एल्विश यादव

पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में एल्विश यादव मेहमान बनकर घर में पहुंचे थे। उन्होंने घरवालों के साथ गेम खेले और जमकर एंटरटेन किया। लेकिन अब शहबाज के तीखे बयान ने माहौल गर्मा दिया है। फैंस का कहना है कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एल्विश यादव इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: फरहाना के बाद 'बिग बॉस 19' के नए कैप्टन बनने का किसे मिला मौका
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 10:49 IST