अपडेटेड 11 September 2025 at 08:40 IST

Bigg Boss 19: इस बार 'वीकेंड के वार' में होगा डबल धमाल, गायब रहेंगे सलमान खान; ये दो सेलिब्रिटी संभालेंगे होस्ट की कमान

इस बार वीकेंड का वार अलग होने वाला है। सलमान खान इस बार वीकेंड एपिसोड्स नहीं होस्ट करेंगे। आखिर फिर उनकी जगह कौन संभालेगा होस्ट की कमान? चलिए बताते हैं।

Bigg Boss 19 | Image: Republic

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' शुरुआत से ही दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है। लोगों के बीच टीवी के इस कंट्रोवर्शियल शो की अलग ही पॉपुलैरिटी है। खासकर हर किसी को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है जिसमें शो के होस्ट सलमान खान घरवालों को कमी नरमी तो कभी सख्ती से समझाते नजर आते हैं। लेकिन इस वीकेंड के वार में दर्शकों को उनकी कमी खल सकती है। ऐसा क्यों चलिए बताते हैं।

दरअसल, इस बार वीकेंड का वार अलग होने वाला है। फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के चलते वो वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में खबर है कि उनकी जगह दो बड़े एक्टर्स शो की कमान संभालेंगे।

ये दो सेलिब्रिटी होस्ट करेंगे वीकेंड एपिसोड्स

इस बार शो के वीकेंड एपिसोड्स को अक्षय कुमार और अरशद वारसी होस्ट करते दिखेंगे। इसी के साथ, बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार शो को होस्ट करेंगे। ऐसे में अब दर्शकों में दिलचस्पी बढ़ गई है। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच गॉसिप्स तेज हो गई है।

बतौर होस्ट अरशद का कमबैक! 

अरशद वारसी पहले भी बिग बॉस के फर्स्ट सीजन को होस्ट कर चुके हैं। सालों बाद ‘बिग बॉस’ के सेट पर उनका कमबैक काफी मजेदार होगा। बात करें अक्षय और अरशद के शो होस्ट करने की तो, उनका सलमान खान की जगह यूं शो होस्ट करना अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के प्रमोशन का इरादा हो सकता है। ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

'वीकेंड का वार' में क्यों गायब रहेंगे सलमान खान?

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे हैं। वहां शूटिंग का सिलसिला कई दिनों तक जारी रहेगा। मेकर्स ने लद्दाख के मौसम को ध्यान में रखते हुए फिल्म के मुश्किल सीक्वेंस को पूरा करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘गाना इसका बाप बनाता है...’, सगे चाचा ने फैलाई अफवाहें

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 08:40 IST