अपडेटेड 6 October 2025 at 07:58 IST

Bigg Boss 19: इस हफ्ते इन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, जानें लिस्ट में कौन-कौन से नाम?

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें इन कंटेस्टेंट पर बेघर होने की तलवार लटकी है।

Follow :  
×

Share


bigg boss 19 | Image: X

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नॉमिनेशन्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है। एक तरफ नई वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर के आने से घर की रंगत बदल सी गई। वहीं उनके आते ही घर में नॉमिनेशन का पहला बड़ा टास्क हुआ। इसमें घर दो ग्रुप आमने-सामने आए। इस दौरान घर में झगड़े और डिमांड की भी बौछार देखने को मिली। वहीं अमाल ने एक बार फिर से अशनूर कौर को बाहर भेजने की डिमांड उठाई। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते घर में कौन-कौन हुआ है नॉमिनेट?

बिग बॉस ने कराया अनोखे अंदाज में नॉमिनेशन टास्क

बिग बॉस ने इस बार घरवालों से नॉमिनेशन टास्क में सभी को एक डरावना टास्क रखा। इसकी थीम 'हॉन्टेड प्लेग्राउंड' रखी गई। टास्क में घरवालों को दो परिवारों में बांट दिया गया, साथ में बताया गया कि जिस परिवार के ज्यादा लोग डायन द्वारा खा लिए जाएंगे, वही नॉमिनेशन के लिए चुने जाएंगे। घर की नई सदस्य मालती चाहर इस पूरे टास्क को मॉनिटर करती हैं। टास्क के दौरान नेहल ने जीशान कादरी को टारगेट किया। जबकि मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल पर निशाना साधा।

 

अमाल मलिक फिर हुए अशनूर से नाराज

टास्क में अमाल मलिक एक बार फिर अशनूर कौर को लेकर भड़कते हुए दिखाई दिए। प्रोमो में दिखाया गया है कि सिंगर तेजी से चिल्लाते हुए अशनूर को घर भेजने की बात करते हैं। इसके साथ ही विष फैलाने की बात करते हैं। अमाल का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

इन 6 खिलाड़ियों पर लटकी बेघर होने की तलवार

इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए जिन 6 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। बता दें कि इनमें से जीशान और अशनूर लगातार घरवालों और दर्शकों के निशाने पर बने हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले वीकेंड में घर से कौन बेघर होता है।

  • जीशान कादरी
  • नीलम गिरी
  • मृदुल तिवारी
  • बशीर अली
  • अशनूर कौर
  • प्रणित मोरे

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

शो के नए प्रोमो के आने के बाद #BiggBoss19, #AmaalMalik, #AashnoorKaur और #ZeeshanKadri जैसे हैशटैग ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस में जहां कुछ अमाल की बात से सहमत दिखे, वहीं कुछ ने उन्हें “Overreacting” करार दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'पति के घर आना गुनाह कैसे?', पवन के घर पहुंची पत्नी ज्योति फिर जो हुआ...
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 07:55 IST