अपडेटेड 8 October 2025 at 07:41 IST

फरहाना के बाद 'बिग बॉस 19' के नए कैप्टन बनने का किसे मिला मौका, लिस्ट में इन 3 दावेदारों का नाम आया सामने

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी के लिए नए दावेदार मिल गए हैं। इस लिस्ट में इन 3 लोगों का नाम शामिल है।

Follow :  
×

Share


bigg boss 19 | Image: X

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस बार नॉमिनेशन टास्क के बाद कैप्टेंसी टास्क को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस टास्क में घर के तीन कंटेस्टेंट्स ने अपने जगह फाइनल राउंड में बना ली। अब सबकी नजर इस बात पर है कि फरहाना के दो बार कैप्टन बनने के बाद घर का अगला कैप्टन कौन बनेगा?

कैप्टेंसी टास्क में फिर भिड़े घरवाले

‘बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स देने वाले फेमस एक्स हैंडल Livefeed Updates के मुताबिक इस हफ्ते घर में हुए कैप्टेंसी टास्क में तीन राउंड रखे गए। हर राउंड में दो-दो कंटेस्टेंट के बीच टक्कर देखने को मिली। पहले राउंड में नीलम और नेहल के बीच टक्कर देखने को मिली। ये राउंड फरहाना थीम पर आधारित था, जिसकी संचालक एक्स कैप्टन फरहाना ही थीं। दोनों ने पूरा जोर लगाकर इसे पूरा किया। लेकिन लास्ट में नेहल, अपनी स्ट्रैटेजी से जीत गईं और कैप्टेंसी की पहली दावेदार बनीं।

इन लोगों के बीच हुआ तगड़ा कम्पटीशन

कैप्टेन्स टास्क के दूसरे राउंड में गौरव खन्ना और अशनूर कौर के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस बार टास्क के संचालक थे अभिषेक बजाज। यह राउंड काफी टफ रहा, लेकिन आखिरकार अशनूर ने अपनी परफॉर्मेंस सभी का दिल जीत लिया और वह दूसरी दावेदार बनीं। वहीं, तीसरे राउंड में मृदुल तिवारी और शहबाज आपस में भिड़ते हुए नजर आए। इस टास्क के संचालक बसीर अली थे। दोनों ने जबरदस्त परफॉर्म किया, लेकिन शहबाज के अपने नाम जीत हासिल की और कैप्टेन्सी की तीसरे दावेदार बने।

कौन बनेगा नया कैप्टन?

तीनों राउंड्स के बाद अब घर के नए कैप्टन के लिए तीन नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में नेहल, अशनूर और शहबाज शामिल हैं। अब देखना ये है कि इन तीनों में से कौन बिग बॉस 19 के घर का अगला कैप्टन बनता है। वहीं, नीलम, गौरव और मृदुल ने इस हफ्ते अपने हाथ में आए कैप्टन बनने के मौके को गवां दिया है। 

यह भी पढ़ें: इस एक्टर पर टीवी एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 07:41 IST