अपडेटेड 31 August 2025 at 13:07 IST

'मुझसे शादी करोगी...', Bigg Boss के घर में गोरी मेम पर आया देसी छोरे का दिल, सलमान खान के आगे ही घुटनों पर बैठ कर दिया प्रपोज

'बिग बॉस' के घर में इस बार नई स्टोरी पनपती दिख रही है। इस बार देसी छोरे का दिल गोरी मेम पर आया है। यही नहीं, उसने शो के होस्ट के सामने ही घुटनों पर बैठकर प्रपोज तक कर दिया।

Bigg Boss 19 | Image: Instagram

Love story Starts in Bigg Boss: 'बिग बॉस' हाउस में आए सीजन किसी ना किसी के बीच लव स्टोरी देखने को मिलती है। कई कंटेस्टेंट्स इसे गेम की स्ट्रैटेजी की तरह देखते हैं तो कई को सचमुच घर के अंदर प्यार हो जाता है। अब ऐसा ही मामला 'बिग बॉस 19' में देखने को मिल रहा है। घर के अंदर दो दिल मिलने लगे हैं।

दरअसल, शो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है। दर्शक दोनों को साथ में देखना पसंद कर रहे हैं। इस बीच मृदुल ने तो नतालिया से प्यार का इजहार भी कर दिया है। क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं...

गोरी मेम पर आया देसी छोरे का दिल?

वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने जहां कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास लगाई, तो दूसरी ओर उनकी डांस सुन तान्या मित्तल से लेकर बसीर अली तक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। लेकिन जब बारी गोरी मेम और देसी छोरे की आई तो माहौल हल्का-फुल्का हो गया।

सलमान खान नतालिया से पूछते हैं, 'मृदुल आपको कैसा लगता है?' इस पर नतालिया कहती हैं, 'मृदुल है मेरी जान।' नतालिया की ये बात सुनकर सलमान खान समेत पूरे घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं। फिर सलमान दोनों से सामने आकर अपना डांस दिखाने को कहते हैं। मृदुल और नतालिया 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'दिल दियां गल्लां' गाने पर डांस किया।

घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

इसके बाद सलमान खान मृदुल को घुटनों पर बैठकर पोलिश भाषा में नतालिया को कुछ कहने को कहते हैं। सलमान के कहे अनुसार मृदुल नतालिया को बोल देते हैं। आगे सलमान नतालिया से कहते हैं कि वो मृदुल को बताएं कि उन्होंने उनसे क्या बुलवाया है। इस पर नतालिया बताती हैं कि मृदुल ने कहा कि 'मुझसे शादी करोगी।'

मजा बहुत आ रहा- मृदुल तिवारी

पूरे घटनाक्रम के बाद मृदुल चुटकी लेते हुए कहते हैं कि मजा बहुत आ रहा है जिसके बाद पूरा घर ठहाके लगाने लगता है। शो में मृदुल और नतालिया के बीच डे वन से ही अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। हर बीतते वक्त के साथ दोनों के बीच की केमिस्ट्री और बढ़ती नजर आ रही है। शो से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं।

मृदुल तिवारी फेमस इंफ्लुएंसर और नतालिया… 

बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी के इंस्टा पर 5.6 मिलियन (56 लाख) फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 19 मिलियन (1 करोड़ 90 लाख) सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरी ओर नतालिया की बात करें तो वो पोलैंड की रहने वाली हैं। उन्होंने '365 डेज', 'चिकन करी लॉ' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: 'पवित्र रिश्ता' फेम इस एक्‍ट्रेस का कैंसर से निधन

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 13:07 IST