अपडेटेड 25 August 2025 at 09:52 IST

Bigg Boss 19: पहले दिन ही इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म, शो में 16 कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फैंस के मुताबिक लिए गए फैसले के हिसाब से एक कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली, वहीं दूसरे का सफर शुरू होते ही समाप्त हो गया।

Follow :  
×

Share


bigg boss 19 | Image: Instagram

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आगाज हो चुका है। पहले दिन शो में फैंस के वोटिंग के जरिए 15वें कंटेस्टेंट का फैसला लिया गया। इस बीच मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों में से फैंस को किसी एक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को चुनना था। फैंस के मुताबिक लिए गए फैसले के हिसाब से एक कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली, वहीं दूसरे का सफर शुरू होते ही समाप्त हो गया।

फैंस के वोट से तय हुआ 15वां कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 के प्रीमियर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ले ली है। इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को ज्यादा से ज्यादा पावर दी गई है। शो की सरकार कंटेस्टेंट्स ही चलाएंगे। 15वें कंटेस्टेंट को चुनने के लिए फैंस की वोटिंग को आंका गया। सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच वोटिंग का मुकाबला देखने को मिला। दोनों के बीच कड़े मुकाबले में उनके फैंस ने किसी एक को ही वोट दिया।

 

फिनाले मोमेंट बन गया अनाउंसमेंट

प्रीमियर में 15वें कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस किया गया। मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा को स्टेज पर खड़ा किया गया और फैंस के वोटिंग के परिणाम के अनुसार मृदुल तिवारी ने शहबाज को हरा दिया। यह पल शो का फिनाले मोमेंट बन गया।

मंच पर हुई नोकझोंक

फैंस के वोटिंग के रिजल्ट से पहले मंच पर मृदुल और शहबाज के बीच हल्की नोकझोंक की झलक भी देखने को मिली। जब पूछा गया कि क्या वे नर्वस हैं, तो मृदुल ने कहा कि वे बिल्कुल नर्वस नहीं हैं, वहीं शहबाज ने माना कि वे बहुत नर्वस हैं। मृदुल ने शहबाज पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा कि उनमें कॉन्फिडेंस की कमी है। इसके बाद वोटिंग के परिणाम ने मृदुल तिवारी को शो में एंट्री दिलाया और शहबाज को बाहर का रास्ता दिखाया।

यह भी पढ़ें:  70 साल की मां-9 साल की बेटी...कैंसर के आखिरी पड़ाव से जूझ रहीं तनिष्ठा

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 09:52 IST