अपडेटेड 3 November 2025 at 17:29 IST

Bigg Boss 19: अमाल मलिक और दीपक चाहर की बहन मालती के बीच क्या चल रहा है? क्यों बोली- मेरे पापा को सब पता है...

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हो गया है। इसमें अमाल और मालती के बीच जो बातें चल रही हैं, उसे सुनकर दर्शक पता करना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच में कैसा रिश्ता है।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss 19 | Image: X

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में नए ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। शो जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के चेहरे से नकाब उतरते जा रहे हैं। शो में अब एक बड़ा खुलासा होते हुए नजर आ रहा है, जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने सिंगर अमाल मलिक को कैमरे पर एक्सपोज कर दिया है। दोनों की पुरानी दोस्ती और उनके बीच की अनकही बाते अब सबके सामने आ चुकी हैं। अब दर्शक ये जानना चाहते हैं कि दोनों के बीच असल में कैसा रिश्ता है और क्या चल रहा है।

मालती और अमाल की पुरानी मुलाकातों का हुआ खुलासा

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि मालती चाहर ने अमाल मलिक पर कुछ ऐसे दावे किए जिससे सब हैरान रह गए। मालती के खुलासों पर अमाल मलिक बोलते हुए नजर आते हैं, 'मालती जी, मंडली बैठाकर हमारी बातें कर रही हो, दुनिया को दिखाना चाहती हो कि मैं बेवकूफ हूं?' इस पर मालती ने पलटवार करते हुए बोलती हैं, 'बोलूं क्या पूरा? मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले, कहां मिले और क्या था! तू कैमरे पर झूठ कैसे बोल सकता है?'

मालती ने दावा किया कि शो में आने से पहले अमाल उनसे मिल चुके हैं और चार गाने भी सुनाए थे। अमाल ने सफाई दी कि वो बस 10 मिनट की मुलाकात’ थी, लेकिन मालती ने इसे झूठ बताते हुए कहा कि 'हम किसी पार्टी में नहीं मिले थे, वो नैरेटिव मैंने ही बताया था।'

 

घरवालों को पहले से हो रहा था शक

बिग बॉस के घर में बाकी के कंटेस्टेंट्स को भी अमाल और मालती की बढ़ती नज़दीकियों पर पहले से शक हो रहा था। फरहाना भट्ट ने कई बार कहा था कि अमाल का मालती के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। यहां तक कि मालती, अमाल के कपड़े, चश्मे और हेयरबैंड तक यूज करती नजर आईं हैं।

दोस्ती या कुछ और?

अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अमाल और मालती के बीच रिश्ता सिर्फ दोस्ती का था या कुछ और ही था। फिलहाल, शो में इन दोनों के बीच की बातचीत ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया है। मालती और अमाल के बीच हुई इन बातों का अभी तर सिर्फ प्रोमो ही सामने आया है। दर्शक, पूरे एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बाजार में बिक रहे नकली पनीर से रहें सावधान, ऐसे करें असली की पहचान

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 17:29 IST