अपडेटेड 6 October 2025 at 13:31 IST

'दो चांटा मार दूं...' मालती चाहर की एंट्री से तान्या -नीलम हुईं इनसिक्योर, ‘बिग बॉस 19’ में जलन और गुस्सा की फूटी आग

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में मालती चाहर ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ले ली है। अब घरवालों के होश उड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss 19 | Image: Instagram

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर की एंट्री हो गई है। उनके आने से घर का माहौल गरम हो गया है, एक तरफ जहां तान्या मित्तल और नीलम के बीच इनसिक्योरिटी देखने को मिल रही है। तो वहीं, बाकी के लोगों के बीच एक्ट्रेसेस मालती के खिलाफ बातें सुनने को मिल रही हैं।

मालती चाहर ने बदला घर का माहौल

मालती चाहर के ‘बिग बॉस 19’ में कदम रखते ही घर का माहौल पूरी तरह से बदल दिया है। तान्या मित्तल और नीलम गिरी को लग रहा है कि नई कंटेस्टेंट उनके ग्रुप में सेंध लगाने की कोशिश कर रही हैं।लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों गार्डन एरिया में बैठकर इस पर चर्चा करती नजर आईं। तान्या ने कहती हैं, 'वो मेरे को हटाकर ग्रुप में घुसने की कोशिश कर रही है।' इस पर नीलम बोलती हैं, ‘वो किसी की परवाह नहीं करती, चार लोग बैठे हों तो भी जाकर बीच में बैठ जाएगी।’

नीलम गिरी का फूटा गुस्सा

आपस में ही बातचीत के दौरान नीलम गिरी को काफी गुस्सा आ जाता है। इसपर वह कहती हैं, 'मुझे मन किया कि उसे दो चांटा मार दूं।' इस पर तान्या ने जवाब देते हुए कहती हैं, 'हमारा ग्रुप 6 हफ्ते से नहीं बना है, बस दो-तीन हफ्तों से ही है।' नीलम ने आगे कहा कि अगर उनका ग्रुप टूट गया तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा।

वाइल्डकार्ड ने बढ़ा दीं घरवालों की टेंशन

मालती चाहर की एंट्री के बाद घर में पहले से बने समीकरण हिलते नजर आ रहे हैं। तान्या और नीलम दोनों अब अपने ग्रुप की मजबूती को लेकर चिंता कर रही हैं। वहीं मालती घरवालों के बीच अपनी जगह बनाने में जुटी हैं। अब देखना यह होगा कि क्या यह इनसिक्योरिटी आने वाले एपिसोड्स में किसी बड़े विवाद का रूप लेती है। इसके साथ ही लाइव फीड से कई वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें मालती, तान्या को उनके पुराने वीडियोज के बारे में बताती हैं, जो उनके द्वारा बोली गईं बातों के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने ‘शुगर डैडी’ पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, रैना-चहल पर पलटवार
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 13:31 IST