अपडेटेड 23 November 2025 at 13:51 IST
क्या फिनाले में नहीं जा पाएंगी गौरव खन्ना की पत्नी? मृदुल संग आकांक्षा चमोला का लाइव चैट वायरल
Akanksha Chamola: 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला और मृदुल तिवारी की ने लाइव चैट की है। अब इस दौरान दोनों के लाइव चैट का वीडियो वायरल हो रहा है।
Akanksha Chamola: 'बिग बॉस 19' के ताजा एपिसोड्स में जहां फिनाले की गिनती शुरू हो चुकी है, वहीं गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला चर्चा का बड़ा विषय बने हुए हैं। फैमिली वीक के दौरान आकांक्षा ने घर में एंट्री लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें साफ की थीं, खासकर बच्चे को लेकर उन्होंने बात की थी। शो से बाहर आने के बाद भी ये मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। अब आकांक्षा ने मृदुल तिवारी से लाइव चैट की है, जो काफी वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बातें की हैं।
आकांक्षा ने बच्चे को लेकर शो में जाते ही तोड़ी थी चुप्पी
शो में मालती चाहर और प्रणित मोरे ने आकांक्षा से पूछा था कि जब गौरव ने ज्योतिषी से अपने परिवार और बच्चों के बारे में सवाल किया, तो क्या वह फैमिली प्लानिंग कर रही हैं? इस पर आकांक्षा ने साफ कहा कि ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास कई कारण हैं और जब कोई व्यक्ति ढेर सारे बहाने खोजने लगे, तो इसका मतलब है कि वह मेंटली तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह अभी क्या कभी भी शायद बच्चे को संभालने वाली बड़ी जिम्मेदारी नहीं ले पाएंगी।
मृदुल तिवारी का गौरव के लिए खुला सपोर्ट
गौरव के दोस्त मृदुल तिवारी हाल ही में बिग बॉस 19 से बाहर हुए थे, लेकिन उनकी वफादारी कम नहीं हुई। घर से बाहर आते ही उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि गौरव को शो का विनर बनाना। हाल ही में उन्होंने आकांक्षा चमोला के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट किया, जहां फैंस भी बड़ी संख्या में जुड़े थे।
लाइव में क्या बोले दोनों?
मृदुल ने आकांक्षा से पूछा कि शो खत्म होने के बाद उनकी क्या प्लानिंग है। आकांक्षा ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा है कि फिनाले में वो गौरव के साथ खड़ी होकर ट्रॉफी पकड़ें। मृदुल ने उसके बाद दोनों को नोएडा बुलाने के लिए इनवाइट किया। इसके बाद दोनों ने दर्शकों से गौरव को वोट करने की अपील की और बातचीत ‘जय श्री राम’ कहकर अपनी बात खत्म की।
गौरव-आकांक्षा की शादी
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी 24 नवंबर 2016 को कानपुर में हुई थी। दोनों एक दशक से ज्यादा समय से साथ हैं और अपनी सरल केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। दोनों पति-पत्नी कम गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की तरह ही रहते हैं। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 13:51 IST