अपडेटेड 8 December 2025 at 17:30 IST

गौरव खन्ना के घर जाते ही कौन सी KISS करेंगी पत्नी आकांक्षा? 'बिग बॉस 19' के होस्ट ने सबके सामने पूछ लिया ये सवाल

Gaurav Khanna: 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना की वाइफ आकाक्षां से फिनाले के दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में पूछ लिया कि गौरव खन्ना के विनर बनने के बाद वह कौन सी वाली उन्हें पप्पी देंगीं।

Follow :  
×

Share


Gaurav Khanna wife Akanksha Chamola | Image: Instagram

Gaurav Khanna: 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले हो गया है, गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बन गए हैं। वहीं उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने अपनी मजेदार बातों से शो का माहौल जीत लिया। फिनाले के दौरान सलमान खान ने आकांक्षा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब सुनकर स्टेज पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

होस्ट ने गौरव की वाइफ आकांक्षा से किया मजाक

फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने आकांक्षा से मस्ती भरे अंदाज में पूछा कि अगर गौरव ट्रॉफी जीतते हैं, तो उन्हें किस कैटेगरी की पप्पी मिलेगी? सलमान ने उन्हें ऑप्शन भी देते हुए कहा, पेरेंटल गाइडेंस, यूनिवर्सल या फिर एडल्ट वाली। सवाल जैसे ही खत्म हुआ, कैमरे की नजर आकांक्षा पर गई और उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि वे एडल्ट वाली पप्पी देंगी। उनके इस जवाब ने होस्ट के साथ ही गौरव और दर्शकों को जोर से हंसने लगे। 
 

बता दें, फैमिली वीक में भी आकांक्षा और गौरव का सेगमेंट सुर्खियों में रहा था। तब आकांक्षा ने बिग बॉस से कहा था कि अगर गौरव को अनफ्रीज नहीं किया गया तो वे उन्हें एडल्ट पप्पी दे देंगी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर मजाक और प्यार दोनों अंदाज में खूब चर्चा में रहा था।

अगर न जीते तो क्या मिलेगा? आकांक्षा ने दिखाया थप्पड़

होस्ट ने मजाक को आगे पूछा कि अगर गौरव शो नहीं जीतते तो क्या मिलेगा? इस पर आकांक्षा ने चुटकी लेते हुए हाथ से ही थप्पड़ दिखा दिया और कहा कि तब उन्हें थप्पड़ मिलेगा। फिर सब हंसने लगते हैं।

गौरव बने बिग बॉस 19 के विनर

सबसे ज्यादा वोट हासिल करते हुए गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं। फिनाले के बाद उन्होंने अपनी जीत की खुशी पत्नी आकांक्षा के साथ मनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। दर्शकों ने इस कपल की सादगी और प्यारी केमिस्ट्री को पूरे सीजन भर खूब पसंद किया।

यह भी पढ़ें: पलाश मुच्छल ने डिलीट किया प्रपोजल और वर्ल्ड कप जीतने वाला वीड‍ियो

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 17:30 IST