अपडेटेड 12 November 2025 at 14:13 IST
Bigg Boss 19: TV के सुपरस्टार गौरव खन्ना का टूटा कैप्टेंसी का सपना, घरवालों के रिवोल्ट के बाद शहबाज बने घर के नए कैप्टन
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना का एक बार फिर से कैप्टन बनने का सपना टूट गया है। इस बार उनके हाथ में कैप्टेंसी आने के बाद, घरवालों के रिवोल्ट के चक्कर में शहबाज घर के नए कैप्टन बन गए हैं।
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क बेहद ड्रामेटिक और अलग देखने को मिला है। कई हफ्तों से नॉमिनेशन का सामना कर रहे गौरव खन्ना आखिरकार इस बार कैप्टन बनने में कामयाब हो गए थे। लेकिन उनकी ये खुशी कुछ ही घंटों में खत्म हो गई। घरवालों ने बिग बॉस पर बायस्ड होने के आरोप लगा दिए, जिसके बाद दोबारा टास्क करवाया गया और सत्ता पलट गई। सत्ता पलटने के बाद शहबाज घर के नए कैप्टन बन गए।
कैप्टेंसी और राशन टास्क से मचा हंगामा
इस बार बिग बॉस ने ऐप रूम में घरवालों को दो ऑप्शन दिए थे। पहले में सोशल मीडिया फॉलोवर्स देखने के बदले 10% राशन कम करना था। वहीं दूसरा था कि फॉलोवर्स न देखकर 10% एक्स्ट्रा राशन पा लेना था। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने फॉलोवर्स जानने का ऑप्शन चुना, जिससे घर का राशन सिर्फ 60% रह गया। इसके बाद गौरव को दो नए ऑप्शन दिए गए जिसमें उन्हें खुद को कैप्टन बनाना और सभी घरवालों को नॉमिनेट करना था। वहीं दूसरे में था कि शहबाज को कैप्टन बनाना और 100% राशन लेना। गौरव ने पहला ऑप्शन चुना और खुद को कैप्टन बनाया, लेकिन घरवालों ने इसे सेल्फिश डिसीजन बताया।
घरवालों ने बिग बॉस पर लगाए आरोप
गौरव के फैसले के बाद फरहाना, कुनिका, अमल मलिक और तान्या उन पर भड़क गए। उनका कहना था कि बिग बॉस ने गौरव को बेहतर ऑप्शन देकर कैप्टन बनवाया। घर में बहस इतनी बढ़ी कि बिग बॉस को दखल देना पड़ गया। उन्होंने सभी को एसेम्बली रूम में बुलाकर कहा कि अब कैप्टेंसी टास्क दोबारा होगा। नए टास्क में घरवालों को गौरव और शहबाज में से एक को चुनने के लिए कहा गया। जहां गौरव को अशनूर और प्रणित का सपोर्ट मिला, वहीं शहबाज के साथ फरहाना, कुनिका, तान्या और अमल थे। वोटिंग के नतीजे में शहबाज घर के नए कैप्टन बन गए।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट?
शहबाज की जीत के बावजूद घर का राशन सिर्फ 30% ही रहा और सभी घरवाले नॉमिनेटेड बने रहे। इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स के नाम नॉमिनेशन में हैं, उनमें गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद और अशनूर कौर शामिल हैं। वहीं मृदुल तिवारी मिड-वीक एविक्शन में बाहर हो चुके हैं। अब देखना ये होगा कि इस हफ्ते घर से कौन सा सदस्य अलविदा कहता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 14:13 IST