अपडेटेड 1 December 2025 at 19:32 IST

मीडिया के तीखे सवालों पर इमोशनल हुए गौरव खन्ना, 'बिग बॉस 19' में मचा जमकर बवाल

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया राउंड हुआ है। इसमें गौरव खन्ना से कुछ ऐसा पूछ लिया गया है, जिसने उन्हें इमोशनल कर दिया है।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss 19 Gaurav Khanna emotional | Image: X

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते का मीडिया राउंड कई खुलासों और इमोशनल पलों से भरा रहा है। कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट से मीडिया ने बेबाक सवाल किए गए। इसी दौरान एक सवाल सामने आया जिसने घर के महौल को गंभीर कर दिया। ये सवाल घर के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना से पूछा गया, जिसके बाद वह खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए।

किस बारे में गौरव खन्ना से पूछे गए सवाल?

मीडिया राउंड के दौरान एक रिपोर्टर ने गौरव से सवाल किया कि उन्होंने एस्ट्रोलॉजर से यह क्यों पूछा कि उनकी किस्मत में पिता बनना लिखा है या नहीं, जबकि उनकी पत्नी आकांक्षा बच्चे नहीं चाहतीं हैं। रिपोर्टर ने यह भी पूछा कि क्या उन्होंने यह सवाल सिर्फ पब्लिक की सहानुभूति पाने के लिए किया था, या वह सच में इस सवाल का जवाब एस्ट्रोलॉजर से जानना चाहते थे। गौरव यह सुनकर इमोशनल हो गए। वहीं अन्य कंटेस्टेंट्स ने तुरंत कहा कि गौरव ऐसी निजी बातों को कभी भी सहानुभूति पाने के लिए इस्तेमाल नहीं करेंगे।

 

गौरव खन्ना ने क्या दिया जवाब?

मीडिया के सवालों पर गौरव खन्ना ने साफ कहा कि उन्होंने यह बात किसी को इमोशनली प्रभावित करने के लिए नहीं कही थी। उन्होंने बताया कि उनकी सिर्फ यह इच्छा है कि वह भी पिता बनें, बच्चे हों। लेकिन अपनी पत्नी आकांक्षा से वह बहुत प्यार करते हैं इसी वजह से उन्होंने अपनी इस इच्छा को मन में ही दबा दी है।

घर में कौन हो सकता है बाहर? 

इस समय घर में छह कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को मिड-वीक एविक्शन हो सकता है। फिल्म विंडो का दावा है कि जर्नी वीडियो दिखाए जाने से पहले अमाल, फरहाना, तान्या, प्रणित और मालती में से कोई एक बाहर हो जाएगा, क्योंकि गौरव पहले ही फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस की बहन ने कर ली खुदकुशी; बॉयफ्रेंड पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 19:32 IST